बाकी मोंगरा (आईबीएन- 24) बांकीमोंगरा थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम देवरी के खोलार नदी में युवक का शव देख ग्रामीण द्वारा थाना बांकीमोगरा में सूचना दी गई की नदी में एक ग्रामीण की डूबने से मृत्यु हो गई है, जिसके बाद बांकी पुलिस घटनास्थल पहुंच शव का पंचनामा कर पीएम के लिए भेज दिया गया है,,,
ग्रामीणों के बतायानुसार मृतक देवरी में ही निवास करता था जिसका नाम करमपाल उम्र 30 वर्ष था। मृतक लगभग सुबह 5 बजे नहाने गया हुआ था, उसी समय डूबने का अनुमान बताया जा रहा ।