पूर्व माध्यमिक शाला नगोई बछेरा में छात्र छात्राओं ने मनाया बाल मेला।
संवाददाता - लौंग दास महंत

कोरबा (आई .बी. एन -24)कोरबा जिला के पोड़ी उपरोड़ा विकास खण्ड संकुल जुरली के अंतर्गत शासकीय पूर्व मधिमिक शाला एवं प्राथमिक शाला नागोई बछेरा के स्कुल में बाल मेला का आयोजन किया गया जिसमे मुख्य अत्तिथि श्रीमती टिकातिन बाई सरपंच विशिष्ट अध्ययक्ष श्री खेमलाल साहू नोडल प्राचार्य संकुल जुरली सयोजक सम्मलित संस्था तथा मधियामि शाला /प्राथमिक शाला /प्राथमिक शाला मांझापारा के संयुक्त तत्वाधान में बाल मेला का
रंगा रंग कार्य क्रम संपन्न हुआ जिसमें अध्ययानरत बच्चों दुवारा विभिन्न ब्यंजनों का स्टाल लगाया गया बाल मेला आयोजन में ग्राम पंचायत के जान प्रतिनिधि गण शाला प्रबंधन समिति के पदाधिकारी एवं सादस्यगण पालक गण एवं ग्रामीणजानो के द्वारा बच्चों के स्टाल में बने ब्यंजनों का लुप्त उठाया गया इस अवसर पर ग्राम के सरपंच टिकातिन बाई ने कहा की बाच्चे देश के भविष्य हैँ तथा इस प्रकार के कार्यक्रम से बच्चों में सामाजिक आर्थिक तथा बौद्धिक विकास भाईचारे की भावना तथा साथ साथ बाल मेला के माध्यम से बच्चो के अंदर छुपे कला को निखारने का सराहनीय कार्य किया गया इस अवसर पर श्रीमती टिकातीन बाई ने बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामनाये प्रेषित किया गया!
उक्त कार्यक्रम में उपस्थित माध्यमिक शाला विकास समिति अध्यक्ष रमेश कुमार यादव दयानंद पंच श्रीमती समुंदा बाई राजकुवर प्रीति भंडारी पंच तथा आंगनवाड़ी कार्यकर्ता श्रीमती सुशीला नेताम मिना टेकाम रीना मीरा पोर्ते एस्पायर शिक्षक पूरन सिंह नेताम
मंच संचालन श्री रथ राम साहू जी सहसंचालन दीपक गर्ग जी कुशल नेतृत्व में बाल मेला संपन्न हुआ l
कार्यक्रम को सफलतापूर्वक संपन्न कराने में संस्था प्रमुख श्री राम अवतार कस्तूरिया जी का योगदान रहाl