WhatsApp Image 2024-03-22 at 3.00.41 PM
WhatsApp Image 2024-08-28 at 5.27.41 PM
sakriyaad
previous arrow
next arrow
छत्तीसगढ़

बांगो थाना क्षेत्र से गौ तस्करी का बड़ा मामला… मुख्य आरोपी को जशपुर के लोदाम थाना क्षेत्र से किया गया गिरफ्तार।

बांगो (आई.बी.एन -24) कोरबा जिले की बांगो पुलिस ने गौ तस्करी से जुड़े एक मामले में मुख्य आरोपी फिरोज हजजम को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

बांगो थाना क्षेत्र अंतर्गत गौ तस्करी की घटना को अंजाम देने वाले मुख्य आरोपी को जशपुर जिले के लोदाम थाना क्षेत्र के साइटांगरटोली गांव से गिरफ्तार कर लिया है ।

दिसंबर महीने में बांगो व पोंडी उपरोड़ा क्षेत्र के गौ सेवकों ने अपनी सक्रियता से पुलिस की मदद लेकर पाथा कछार ग्राम के आसपास रात्रि के समय गायों से भरी एक वाहन पकड़ी थी। इस मामले में मवेशियों को मुक्त कराया गया था जबकि दो गायों की मौत हो गई थी।
पूरी घटनाक्रम बांगो थाना प्रभारी कृष्ण कुमार वर्मा ने बताया कि आरोपी मोहम्मद फिरोज हजाम के द्वारा दिनांक 26 दिसंबर 2023 के रात्रि 11.00 बजे सफेद रंग के बोलेरो पीकप वाहन कमांक-जेएच/01/डीजी/5436 में 10 नग गौ वंश जिसमें 02 नग मृत एवं 08 नग जीवित गौ वंश को बूचड खाना हेतु परिवहन करते पाये जाने पर प्रार्थी कृष्ण अवतार यादव पिता रामलाल यादव उम्र 32 वर्ष, निवासी ग्राम लालपुर माचाडोली थाना बांगो एवं अन्य के द्वारा ग्राम पाथा खैरबहरी पारा में पकड कर पेश किये तथा आरोपी चालक के द्वारा पीकप वाहन को छोडक़र भागने संबंधी रिपोर्ट दर्ज कराई गई। जिसपर दिनांक 27.12.2023 को अपराध धारा सदर पंजीबद्ध किया गया । विवेचना के दौरान घटना स्थल का निरीक्षण कर प्रार्थी एवं गवाहों के कथन लिया गया वही बोलेरो पीकप वाहन कमांक-जेएच/01/डीजी/5436 में 10 नग गौ वंश जिसमें 02 नग मृत एवं 08 नग जीवित गौ वंश को बरामद कर जप्त किया गया। मृत 02 नग गौ वंश पशु गाय को पशु चिकित्सक पोडी उपरोडा जिला कोरबा से पीएम कराया गया जिसका पीएम रिपोर्ट प्राप्त है। मुखबिर द्वारा मामले के फरार आरोपी गौ तस्कर का कुनकुरी जिला जशपुर छ0ग0 तरफ आने की सूचना दिए जाने पर गौवंश तस्कर आरोपी मोह0 फिरोज हजाम पिता मोह0 अब्दुल जलील हजाम, उम्र 29 वर्ष, निवासी ग्राम साई टांगर टोली वार्ड कमांक-20 थाना लोदाम्, जिला जशपुर छ0ग0 को कुनकुरी पुलिस के साथ घेराबंदी कर पकड़ लिया गया। पकड़े गए आरोपी द्वारा जुर्म स्वीकार करने पर आरोपी मोह0 फिरोज हजाम को थाना बांगो कड़ी सुरक्षा के साथ लाया गया व आरोपी मोह0 फिरोज हजाम के विरुद्ध अपराध धारा सदर के घटित करने का पर्याप्त साक्ष्य पाये जाने पर दिनांक 10.01.2024 को दोपहर 13.00 बजे विधिवत गिरफ्तारी कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है।

Indian Business News

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!