सत्य निज नाम बोध संस्थान पाली क्षेत्र का 21वा एक दिवसीय वार्षिक सत्संग सम्मेलन सिल्ली में हुआ आयोजन।
कोरबा/ पाली (आई.बी.एन -24) पाली ब्लाक के अंतर्गत ग्राम पंचायत सिल्ली में सत्य निज नाम बोध संस्थान पाली क्षेत्र का 21वा एक दिवसीय वार्षिक सत्संग सम्मेलन परम पुजंय गुरू जी सत्य कबड्डी दास जी एवं वंदनीय माता सत्य लीला देवी जी के सानिध्य में सम्पन्न हुआ। जिसमें शोभा यात्रा, आरती बंदना, सत्संग, संगीत, भजन, एवं भोजन भंडारा किया गया।
कार्यक्रम का संचालन सत्य शान्ति दास जी सचिव एवं सत्य एस. आर. तेली अध्यक्ष केन्द्रीय समिति द्वारा किया गया।कार्यक्रम में प्रमुख अतिथि हरिसिंह नेताम पूर्व सरपंच सिल्ली,भाजपा मंडल अध्यक्ष रोशन सिंह ठाकुर ,रामविलास जायसवाल, प्रयाग नारायण शांडिल्य,विक्की अग्रवाल युवा भाजपा नेता, घनश्याम दास ,कपील दास सन्तोष दास मानिकपुरी आयोजक सत्य निज नाम परिवार पाली क्षेत्र पुनीदास मानिकपुरी, संतराम डिक्सेना राकेश डिक्सेना, मोतीदास महत, घासीदास ,लक्ष्मण यादव, सत्यनारायण डिक्सेना, ज्ञान सिंह , मनीदास, बलराम पटेल मुद्रिका प्रसाद, सुमरन दास, आनंद दास काशीदास, रवि, महेद समाज प्रमुख रहे।