कम जमीन प्रभावित वाले किसानों को दे रहा ज्यादा मुआवजा और ज्यादा जमीन वालों को कम।
कोरबा / पाली (आई.बी.एन.24) ग्राम पंचायत मादन के मखुरहा तालाब के पास आंधी तूफान से छतिग्रस्त हाईटेंशन विद्युत टावर का सुधार कार्य अंतिम चरण में है,परंतु आज तक प्रभावित किसानों को मुआवजा नहीं मिला इससे प्रभावित किसानों में नाराजगी देखी जा रही हैं,मंगलवार को पीड़ित किसानों ने आई.बी.एन- 24 की टीम को बताया कि जिस किसानों का खेती की जमीन ज्यादा नुकसान हुआ है उनका मुआवजा कम बनाया गया है,और जिस किसानों का कम जमीन प्रभावित हुआ है,उनका ज्यादा मुआवजा बनाया गया बताया जा रहा है इससे आक्रोशित होकर किसान घटना स्थल जा पहुँचा और हंगामा शुरू कर दिया किसी तरफ किसानों को कर्मचारियों द्वारा समझाया गया तब जाकर मामला शांत हुआ ,ज्ञात हो कि छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत कंपनी मर्या के 400 के व्ही कोरबा – मड़वा – खेदामार लाईन का लोकेशन क्र, 152,153,154, ग्राम पंचायत मादन सैला के बीच गिर जाने से संबधित ग्रामीणों के पेड़ -पौधे सहित बड़े झाड़ तार के चपेट में आने से किसानों को भारी नुकसान उठाना पड़ा यही नहीं खेतों में धान बुआई नहीं हो पाया,किसानों द्वारा लगातार कंपनी को क्षतिपूर्ति का चिन्हाकंन कर मुआवजा देने की मांग किया जा रहा है
उपरोक्त विषय में उल्लेखनीय है कि 3 नग टावर के मादन गाँव में गिरने से उक्त स्थल पर किसानों के वृक्षों का नुकसान हुआ है साथ ही घटना स्थल पर किसानों की जमीन एवं फसल प्रभावित हुई है,जिसका मुआवजा प्रक्रिया तैयार किया गया है, लेकिन इस मुआवजा से किसान संतुष्ट नहीं है किसानों के अनुसार जिनका कम जमीन फंसा हैं उनका ज्यादा मुआवजा बनाया गया बताया जा रहा है, और जिसका ज्यादा जमीन ज्यादा संपत्ति नुकसान हुआ है उन किसानों का कम मुआवजा बनाया गया है इससे लेकर किसान आकोशित हैं, इसको लेकर एक बार फिर किसान हंगामा करते नजर आए क्योकि खेत में तार गिरने की वजह से खेत की उस पर टेक्टर नही जा पा रहा है, जिस खेत में विद्युत तार गिरे है इसके अलावा और भी खेत में धान बुआई नही हुआ है क्योकि वहाँ टेक्टर ले जाने का रास्ता नही है,विद्युत तार समस्या बनकर खड़ी है इससे किसानों में आक्रोश व्याप्त है, जिस खेत में ये तार गिरे हैं, इसके बदले में अभी तक किसानों को मुआवजे के तौर पर कुछ भी नहीं मिला है। खेतों के ऊपर से हाईटेंशन तार के गुजरने की वजह से तार खेत में गिर गया। हाइटेंशन तार लगाने और तार नही हटाने की वजह से किसान अपनी खेत में धान बुआई नही कर पा रहें हैं।
बंधन सिह मादन निवासी का कहना है…. जो मेरा मुआवजा बना है संतोषजनक नहीं है क्योंकि मेरा लगभग 2 एकड़ प्रभावित हुआ है और मुआवजा 4 हजार बना है जमीन स्वामियों के साथ छलावा किया जा रहा है अब तक मुआवजा नहीं मिल पाया है। जबकि जमीन पर कार्य शुरू करवा दिया गया है। इससे बैनामा भूमि स्वामी परेशान हैं
किसान गीता बाई मादन निवासी का कहना है… मेरी जमीन का रकबा 95 डिस्मिल चपेट में है और इसका 17 हजार रुपये मुआवजा बना है मेरी हिसाब से बहुत कम है, जिसकी कम जमीन है उसका ज्यादा मुआवजा बना है मैं चाहती हूं एक बार पुनः जमीन का नाप जोक हो