प्रस्तावित रेल लाईन में भूमि अधिग्रहण दिपका नगर पालिका वार्ड क्र,07 कृष्णा नगर.मुआवजा हेतु SDM को सौंपा ज्ञापन।
कोरबा/दीपका/: IBN 24news हीरादास महंत।
कोरबा (आईबीएन-24) आज दिनांक 02-4 -2023 को दीपिका नगर पालिका क्षेत्र के अंतरगत वार्ड क्रमांक 7 कृष्णा नगर में 2016 से रेलवे के द्वारa जमीन अधिग्रहन की चर्चा चल रही चल रही है , सभी कृष्णा नगर वासी चारो तरफ से घेरte हुए नजर aa रहे हैं पहले से ही रेलवे लाइन , दूसरी तरफ कोयला परिवहन के लिए रोड निकासी किया गया है, और वार्तमान में मुहल्ला के चारो तरफ रेलवे लाइन का जाल बिछया जा रहा है यानी हमारा मोहल्ला एक त्रिभुज आकार बन जा रहा है जिस्मe मोहल्ले वासियों का जीना मुश्किल हो जाएगा 2016 से ही पूरा कृष्णा नगर के लोग एक विधायक, सांसद और कलेक्टर तक अपनी समस्या को लेकर दरवाजा खटखटा चुके हैं, लेकिन कृष्णा नगर वासियों का आवेदनऔर निवेदन की कोई सुनवाई 8 साल के अंतरगत नहीं हो पाई, मोहल्ले वालों की मांग है ,कि पुरा मोहल्ला 190 घर की बस्ती है जिस्मe से 45 घर प्रभावित है और बाकी घर चारों तरफ से घेरे हुए नजर aa रहा है इसलिये मोहल्ले वालों को कहना है कि मेरी पुरी बस्ती को राजस्व विभाग के द्वारा चार बार नपी किया गया और मुआवजा कुछ ही लोगों को दिया गया उनका कहना है कि जब तक हमारी पुरी बस्ती का निर्णय नहीं हो जाता ,तब तक हम रेलवे का काम शुरू नहीं होने देंगे, धन्यवाद, जय हिन्द, जय भारत, जय छत्तीसगढ़।