कोरबा/पाली (आईबीएन-24) 6 अप्रैल को देश की सबसे बड़ी लोक तांत्रिक पार्टी भारतीय जनता पार्टी का 43 वां स्थापना दिवस है जिसके बाद 14 अप्रैल को संविधान निर्माता डा.भीमराव अंबेडकर जी के जयंती है इस अवसर को भाजपा बूथ स्तर तक सामाजिक समरसता के रूप में मनाने जा रही है , 6 अप्रैल स्थापना दिवस पर अतिथि कार्यकर्ता प्रत्येक बूथ पर जाकर सेवा कार्य,बैठक,वरिष्टो का सम्मान आदि कार्यक्रम करेंगे साथ ही बूथ अध्यक्ष को अपने घर के सामने भाजपा का झंडा लगाने का भी निर्देश दिया गया है,वही 14 अप्रैल को संविधान निर्माता भीमराव अंबेडकर जी की जयंती पर भी बूथ स्तर पर बाबा जी के संदेशों को पहुंचाने कार्यक्रम आयोजित की जाएगी, इन आयोजनों की तैयारियों को लेकर 4 अप्रैल को पाली स्थित सामुदायिक भवन में विधानसभा स्तरीय बैठक आयोजित की गई जिसमे आगामी सभी आयोजनों को प्रभावी रूप से करने निर्देश दिए गए है, साथ ही पूर्व में आयोजित कार्यक्रमों की भी समीक्षा की गई, इस अवसर पर प्रमुख रूप से प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य भाजपा अशोक चावलानी,पाली तानाखार विधानसभा प्रभारी बिजेंद्र शुक्ला,विधानसभा संयोजक एवं जिला उपाध्यक्ष संजय भावनानी,प्रदेश मंत्री महिला मोर्चा किरण मरकाम,जिला भाजपा मंत्री अजय जायसवाल,पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष देवी सिंह टेकाम,पूर्व नपं अध्यक्ष श्रीमती संजू देवी जायसवाल,वरिष्ठ नेता प्रकाश जाखड़,अनु जनजाति मोर्चा जिला महामंत्री विजय बहादुर जगत,जिला पंचायत सदस्य रामनारायण उरेती,अनु.जनजाति मोर्चा जिला उपाध्यक्ष शिव प्रकाश कंवर, डा.पवन सिंह,अनु.जनजाति मोर्चा जिला उपाध्यक्ष वीरेंद्र मरकाम,कीर्ति कश्यप सहित बड़ी संख्या में प्रदेश,जिला एवं मंडल के कार्यकर्ता पदाधकारीगण उपस्थित हुए,उक्त प्रेस विज्ञप्ति विधानसभा मीडिया प्रभारी दीपक शर्मा ने जारी की है।