
कोरबा (आई.बी.एन -24) पाली पाली थाना क्षेत्र अंतर्गत सुदूर पहाड़ी वनांचल क्षेत्र चैतुरगढ़ से लगे ग्राम पंचायत जेमरा के आश्रित मोहल्ला बगदरा में नशा मुक्ति अभियान के तहत पाली पुलिस के सहयोग से रैली एवं बैठक कर नशा से होने वाले दुष्परिणाम को बताते हुए लोगों को जागरूक किया गया।पुलिस अधीक्षक कोरबा सिद्धार्थ तिवारी के निर्देशांक और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नीतीश ठाकुर एसडीओपी पंकज ठाकुर के मार्गदर्शन में पाली थाना क्षेत्र अंतर्गत विभिन्न ग्राम पंचायतो में ग्रामीणों को नशा मुक्ति अभियान के तहत जन जागरूकता लाने प्रयासरत है।इसी तारतम्य में पाली थाना प्रभारी जितेंद्र यादव के मार्गदर्शन में तरुण जायसवाल एवं शिवराज सिंह राजपूत जनप्रतिनिधियों और ग्रामीणोंजनों का बैठक लिया गया । एवं उपस्थित ग्रामीणों को बताया गया कि नशे के कारण युवाओं का भविष्य अंधकारमय हो रहा है और इसके रोकथाम के लिए सामूहिक प्रयासों की आवश्यकता है, और यह सभी अभिभावकों एवं माता-पिता की भी जिम्मेदारी बनती है कि वह अपने बच्चों के जीवन में आने वाले बदलावों को समझने का प्रयास करें एवं उनका ध्यान रखें।इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य युवाओं को नशे के दुष्प्रभावों के प्रति जागरूक करना और समाज में इस बुराई के खिलाफ एकजुटता की भावना को प्रबल करना था। पाली थाना के द्वारा बताया गया कि नशे के कारण समाज में उत्पन्न होने वाली समस्याओं पर प्रकाश डालते हुए युवाओं से नशे से दूर रहेंने और स्वस्थ जीवन की ओर कदम बढ़ाने नशा मुक्ति के तरीकों पर जानकारी देते हुए युवाओं से अपील की कि वे किसी भी प्रकार के नशे से दूर रहें। , एवं महिला संबंधी अपराध, सड़क दुर्घटनाओं, यातायात नियमों डायल 112 एवं हाईवे में आपातकालीन डायल 1033 के बारे में जानकारी दी गई। एवं रैली के माध्यम से गांव भ्रमण कर जन जागरूकता आया गया ।इस अवसर कृष्ण कुमार मरकाम (उप सरपंच) श्रीमति सवित्री देवी, अविनाश पंथ, श्रीमति सीमा हरदी (पंच) संपाल दास(पंच पति), भंवर सिंह उइके (पूर्व सरपंच) संतोष दास (पूर्व पंच) सावन कुमार, श्री दिनेश पंथ (छत्तीसगढ़ राष्ट्रवादी संघ), श्रीमति समुन्द कुंवर, श्रीमति इतवारा बाई (मितानिन) एवं श्रीमति नीरा बाई, तिलमत बाई, अवधि बाई, बुधवारा बाई, मंगली बाई, उर्मिला बाई, मीना तंवर, रुखमिला, चारो बाई, रतनी देवी, राजकुमारी, परस राम, पप्पू दास, रामलाल, जयराम दास, एवं ग्राम के समस्त समूह सदस्य सहित ग्रामीणजन महिलाएं पुरुष उपस्थित थे।