WhatsApp Image 2024-03-22 at 3.00.41 PM
WhatsApp Image 2024-03-22 at 3.00.41 PM
previous arrow
next arrow
Uncategorized

कांग्रेस प्रत्याशी का पाली तानाखार क्षेत्र मे सघन दौरा, लगातार आमजनों से भेंट मुलाक़ात……!

संवाददाता -प्रियेश दीवान

 

कोरबा/पोंडी उपरोड़ा (आई.बी.एन.-24)पालीतानाखार विधानसभा क्षेत्र के तुमान बरबसपुऱ जटगा आदि क्षेत्र का जनसंपर्क भावी कांग्रेस विधायक प्रत्याशी कौशल सिंह नेटी कारीछापर (पोलमी) वाले स्थानीय पाली तानाखार क्षेत्र के ग्रामीणों से भेंट मुलाकात व जनसंपर्क किया इस दौरान युवा कौशल नेटि को क्षेत्रीय ग्रामीणों का भरपूर समर्थन मिल रहा है।

भावी कांग्रेस प्रत्याशी कौशल नेटि ने कहा कि चुनाव का बिगुल बज चुका है। भाजपा लाख कोशिश करें लेकिन कांग्रेस पार्टी की जड़ देश में कभी कमजोर नहीं हो सकती। हमारे पास तीन चीजे हैं। हमारा नेतृत्व, कांग्रेस की विचारधारा और कार्यकर्ताओं की फौज। श्री नेटि ने कहा कि इसमें एक चीज और जोड़ना चाहता हूं, वह है हमारी सरकार का काम। श्री नेटि ने संसद में राहुल गांधी और दीपक बैज के संघर्ष का जिक्र किया। उन्होंने कहा कि आज कांग्रेस की विचारधारा की कोई तोड़ नहीं है। कांग्रेस के कार्यकर्ताओं की सेना ने पार्टी को जमीनी स्तर पर मजबूत रखा है। सरकार और मुख्यमंत्री की तारीफ करते हुए कौशल नेटि ने मोबाइल क्लीनिक, बेरोजगारी भत्ता, गोठान सहित सरकार की योजनाओं का जिक्र किया और कहा कि जहां भी जाएं, इसकी तारीफ हो रही है। कौशल नेटी पाली तानाखार विधानसभा से कांग्रेस पार्टी से दावेदारी कर रहे युवा नेता कौशल नेटि ने कहा कि 15 साल के संघर्ष का नतीजा है कि प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनी।कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस सरकार की योजनाओं को जमीनी स्तर तक घर-घर तक पहुंचाने का काम किया। सरकार की मंशा है कि सरगुजा से लेकर बस्तर तक सरकार की योजनाओं का लाभ मिलना चाहिए। दो महीने बाद चुनाव है और एक-एक विधानसभा चुनाव में सीट जीतना है। हर पंचायत में जाकर जनसंपर्क किया जा रहा है और लोगों से भरपूर सहयोग भी मिल रहा है इस बार में खुद पालीताना खार की टिकट के लिए दावेदार है!

Indian Business News

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!