कोरबा (आईबीएन-24) बाकी मोगरा क्षेत्र में इन दिनों अवैध कब्जा धारियों द्वारा रातों रात हो रहे है अवैध कब्जे,,,कही एसईसीएल के जमीन तो कही वन विभाग की भूमि,,,,चाहे जगह कोई भी हो, फर्क नहीं पड़ता।
फिलहाल बात करते है बांकी मुख्य चौक से लगी हुई एसईसीएल की कॉलोनी की जहा कॉलोनी के कचरे फेंके जाने वाली गली है, पास में ही स्थित एक व्यवसाई के द्वारा रातों रात अवैध रूप से दीवाल का निर्माण कर दिया गया जिसे कॉलोनी के लोगों के द्वारा विरोध करने पर गाली गलौज एवं धक्का-मुक्की भी होना बताया जा रहा है।
इसी तरह एसईसीएल और वन विभाग की भूमि पर ऐसे अवैध माफियाओं के द्वारा अवैध कब्जा कर अच्छी कीमतों पर बिक्री किया जाता है, जो किसी से छुपी नहीं है ।
ऐसे में सवाल उठता है कि, हिम्मत कहां से आती है ? आखिर किसका मिल रहा शय ? अधिकारी और जनप्रतिनिधि मौन क्यों ?