पाली थाना छेत्र में धड़ल्ले से चल रहा है कबाड़ का अवैध कारोबार।
पाली थाना से लगभग 200 मीटर अंदर में हो रहा कबाड़ का व्यवसाय।
कोरबा (आई.बी.एन – 24) पाली थाना क्षेत्र में इन दिनों कबाड़ी के कारोबार को संचालित करने वाले मस्त है । वही उनकी मस्ती में पुलिस की किरकिरी हो रही है । उसके बाद भी पुलिस ऐसे कबाड़ के संचालन करने वालो पर कोई कार्यवाही नही कर रही है । जिससे पुलिस की कार्य प्रणाली पर सवालिया निशान उठने लगा है ।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार कबाड़ के कारोबार से जुड़े कारोबारी अपने कार्य को किसी भी डर के संचालित करते आ रहे है । बताया जा रहा है कि कबाड़ का अवैध कारोबार को उच्चाधिकारियों की सहमति से संचालित की जा रही है । जिसके कारण स्थानीय पुलिस कबाड़ चोरी करने वालो पर मेहरबान है कार्यवाही से पुलिस के हाथ कांप रहें है।
जानकारी के अनुसार कबाड़ के कारोबार से ताल्लुक रखने वाले कि पहुच उच्च अधिकारियों से लेकर राजनीति में अच्छी पकड़ है । जिसका लाभ उसे मिल रहा है । एस.ई.सी.एल. सराईपाली (बूढबूढ) खदान से लगातार प्रतिदिन लाखो का कबाड़ की चोरी को अंजाम दिया जा रहा है । इस बात की जानकारी स्थानीय पुलिस को भी है पर उच्चाधिकारियों से हुई सांठगाठ और राजनीति संरक्षण की वजह से कार्यवाही नही हो पा रही है ।
कबाड़ चोर के हौसले पुलिस कार्यवाही नही किये जाने से बढ़ते जा रहे है । स्थानीय लोगों की माने तो उनके इस कार्य मे कोई बाधा उत्पन्न करने की कोशिश करता है । तो उनके साथ कबाड़ के करोबक़री के साथ उनके गुर्गे धमकाने और उनके साथ मारपीट करने से भी गुरेज नही करते है ।
जिसके कारण कोई स्थानीय लोग सामने आने को तैयार नही हो रहे है । चुकी उनकी इस कार्य प्रणाली की जानकारी होने के बाद भी जब पुलिस मामले में कोई कार्यवाही करने को सामने आ रही है । इससे अंदाज लगाया जा सकता है कि कबाड़ चोरो को पुलिस का संरक्षण खुलकर नही पर अंदरूनी स्तर पर सहयोग मिल रहा है ।
अब ऐसे में कबाड़ तस्कर के कारोबारी का आतंक से स्थानीय लोगो को किस तरह से निजात मिलती है ये देखना होगा ।