
लोगों से मिल रहा पूरा स्नेह और सहानुभूति।
कोरबा/पाली (आई.बी.एन- 24) कोरबा जिले के अंतिम छोर में पाली विकासखंड अंतर्गत बसे ग्राम खैराडुबान के निवासी जनपद क्षेत्र क्रमांक 22 के मिलनसार एवं व्यवहार कुशल प्रत्याशी श्रीमति गंगोत्री चंद्रभान जगत अपना दावेदारी पेश करेंगी । पूर्व कार्यकाल में उनके पति चंद्रभान जगत ने जनपद पंचायत क्षेत्र क्रमांक 22 से सदस्य रहकर पदभार संभाला था और इस बार फिर जनता से मिल रहे समर्थन को देखते हुए उनकी पत्नी श्रीमति गंगोत्री चंद्रभान जगत पुनः जनपद सदस्य पद के प्रबल दावेदार प्रत्याशी के रूप में तैयार है ।उन्हें अपने कार्यक्षेत्र अंतर्गत के आसपास के ग्राम बक्शाही, हरनमुड़ी, खैराडुबान आदि ग्रामों से जनताओं का पूरा सहयोग प्राप्त हो रहा है क्योंकि उनके पति चंद्रभान जगत एक अनुभवी जनपद सदस्य रहें है और समाज कल्याण के कार्यों में वे लोगों की सहायता करने के लिए हमेशा तत्पर रहते है । जिसके कारण से उनकी पत्नी और उन्हें लोगों का पूरा पूरा सहयोग और समर्थन प्राप्त हो रहा है।