
कोरबा/पाली (आई.बी.एन- 24)पूरे छत्तीसगढ़ में इन दिनों नगर एवं ग्राम पंचायत स्तरीय चुनाव के चर्चे हर जगह अभी जोरो शोरो से चल रही है इसी कड़ी में ग्राम पंचायत पोटापानी के युवा सरपंच प्रत्याशी दिलराज मरकाम को ग्राम के लोगों से पूरा पूरा समर्थन भी मिल रहा है और प्रबल दावेदार के रूप में वे चुनाव के लिए पूरी तरह से तैयार खड़े हैं । ग्राम पोटापानी के जनताओं का कहना है की अभी वर्तमान सरपंच का पदभार उनकी पत्नी श्रीमति पुष्पा दिलराज मरकाम ने पूरी जिम्मेदारी के साथ संभाला और जनता को उम्मीद है की आगामी पंचवर्षीय कार्यकाल में भी वर्तमान सरपंच पति दिलराज मरकाम भी पंचायत की जिम्मेदारी ईमानदारी पूर्वक निर्वहन करते हुए जनता के हित के लिए कार्य करते रहेंगे ।
जनता से मिल रही सहानुभूति को ध्यान में रखते हुए सरपंच प्रत्याशी दिलराज मरकाम से पूछने पर उन्होंने कहा कि इस बार के चुनाओ में अगर जनता फिर मौका दे तो पोटापानी के आश्रित ग्राम सोनईपुर के विकास के लिए कोशिश करूंगा ।
सोनईपुर को लोगबाग पिकनिक स्पॉट के लिए बेहतर वातानुकुल , स्वच्छ और शीतल स्थान के रूप में जानने लगे हैं और स्थानीय नगर ,ग्रामों के अलावा दूर दराज के शहरों से भी लोगों का यहां आना जाना लगा रहता है परंतु अनेकों प्रयास के बावजूद आश्रित ग्राम सोनईपुर का अच्छे से कायाकल्प नही हो सका है आज भी ग्राम सोनईपुर बिहड़ और पत्थरनुमा जंगल सा प्रतीत होता है। सोनईपुर की लगभग आबादी 250 लोगों का है जिसमे मतदाताओं की संख्या 180 से 190 के आसपास है , यहां के निवासी लगभग 50 वर्ष के पूर्व से यहां मिट्टी का मकान बना कर रह रहे है यहां धनुवार समाज और गोण्डवाना समाज के लोग अपना घर बना कर परिवार के साथ अपना गुजर बसर करते आ रहें है जिसमे बच्चों की प्राथमिक शिक्षा के लिए प्राथ. पाठशाला और आंगनबाड़ी उपलब्ध है। परंतु जंगली और पहाड़ीनुमा क्षेत्र में बसे होने के कारण वहां की जनता को बहुत सारी सुविधाओं का पूरा लाभ नहीं मिल पाता है और उन्हें सुविधाओं से वंचित रहना पड़ता है । सोनईपुर के ग्रामीणों को भूमि का अधिकार पत्र आज तक प्राप्त नहीं हो सका है । सरपंच प्रत्याशी दिलराज मरकाम ने कहा की पट्टा ना बन पाने का कारण रिकार्ड में ग्राम के भू नक्शा का नही दिख पाना बताया । लेकिन जो जो नागरिक परिवार सहित सोनईपुर में पूर्व से निवासरत है कम से कम उनको भू अधिकार या वन अधिकार पट्टा जरूर दिया जाना चाहिए जिसके लिए वह पूर्व में भी प्रयासरत थे और आगे भी भरसक प्रयासरत रहेंगे साथ ही मूलभूत सुविधा जैसे सीसी सड़क , शिक्षा और बिजली पानी के व्यवस्था के साथ साथ पिकनिक स्पॉट होने के कारण स्थानीय लोगों के लिए लघु व कुटीर व्यवसाय की व्यवस्था और रोजगार उपलब्ध कराना मेरा कर्तव्य बनता है।
उन्होंने कहा की सोनई पुर ग्राम में बिजली पानी की भरपूर सुविधा और कृषि सिंचाई व्यवस्था आदि के लिए सोलर प्लेट की फाउन्डेशन भी अति आवश्यक है जिसके लिए वह पूरी जिम्मेवारी के साथ आगे भी प्रयासरत रहेंगे इस आशा से दिलराज मरकाम चुनाव की पूरी तैयारी में है और उन्हें लोगों का पूरा सहयोग भी प्राप्त हो रहा है ।अब भविष्य में देखना यह है की क्या जनता उनके सौगात भरे विचारों का समर्थन करेगी ।