सजेस बिंझरा में स्वच्छ भारत,स्वस्थ भारत थीम के साथ फिट इंडिया स्वच्छता फ्रीडम रन 4.0 का आयोजन किया गया…!
कोरबा/बिंझरा(आई. बी. एन.-24)स्वामी आत्मानंद शासकीय उत्कृष्ट हिंदी माध्यम विद्यालय बिंझरा में दिनांक- 07/10/2023 को सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती के अवसर पर भारत सरकार युवा कार्यक्रम और खेल मंत्रालय राष्ट्रीय सेवा योजना क्षेत्रीय निदेशालय मध्य प्रदेश छत्तीसगढ़ के निर्देशानुसार स्वच्छ भारत, स्वस्थ भारत थीम के साथ फिट इंडिया स्वच्छता फ्रीडम रन 4.0 का आयोजन प्राचार्य श्री मनोज कुमार टंडन के निर्देशन में तथा राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी श्रीमती संध्या साहू, अरपा सदन प्रभारी श्रीमती रुखसाना परवीन, इंद्रावती सदन प्रभारी दीक्षा चंद्रा, महानदी प्रभारी कु. संजुला बंजारे, शिवनाथ सदन प्रभारी श्रीमती अंजू लता सिंह के मार्गदर्शन में आयोजन सदन अनुसार बालक-बालिका वर्ग में मैराथान दौड़ किया गया जिसमे बालक वर्ग से सतानंद कक्षा 11वीं (विज्ञान) इंद्रावती सदन प्रथम स्थान, वीरेंद्र कक्षा बारहवीं (वाणिज्य) इंद्रावती सदन द्वितीय स्थान, दिग्विजय कक्षा 9वी इंद्रावती सदन तृतीय स्थान प्राप्त किया वही बालिका वर्ग में कुमारी ज्योति कक्षा 12वीं (विज्ञान) शिवनाथ सदन प्रथम स्थान, कुमारी अंजली कक्षा ग्यारहवीं (विज्ञान) अरपा सदन द्वितीय स्थान,कुमारी दामिनी कक्षा नवमी महानदी सदन तृतीय स्थान पर रहे इसके तत्पश्चात यूनिटी फॉर रन शिक्षक-शिक्षिका, राष्ट्रीय स्वयंसेवको व सभी विद्यार्थियों के द्वारा मैराथन दौड़ किए तत्पश्चात स्वच्छ विद्यालय अभियान के तहत राष्ट्रीय स्वयंसेवकों के द्वारा वा सभी विद्यार्थियों के द्वारा ग्राम सीपत के सार्वजनिक तालाब एवं सीपत चौक का साफ सफाई कर ग्रामीण जनों को स्वच्छता एवं स्वच्छ रहने एवं साफ सफाई करने के लिए प्रेरित किये इस अवसर पर प्राचार्य, एन. एस. एस. कार्यक्रम अधिकारी, चारो सदन प्रभारी सभी शिक्षक एवम एन. एस. एस. वॉलिंटियर्स तथा छात्रा छात्राएं उपास्थित रहे!