WhatsApp Image 2024-03-22 at 3.00.41 PM
WhatsApp Image 2024-08-28 at 5.27.41 PM
sakriyaad
previous arrow
next arrow
छत्तीसगढ़

केराझरिया-पाली में कलार डड़सेना भवन के रखरखाव हेतु हुए चुनाव।

पाली (आईबीएन-24) समाज हमारे उत्थान के लिए होते हैं,समाज से ही व्यक्ति विकास करता है। समाज की आवश्यकता देर सबेर सबको होती है। क्षेत्रीय डड़सेना भवन केराझरिया पाली में आज पाली इकाई के अध्यक्ष श्री द्वारिका प्रसाद जायसवाल के द्वारा आहूत बैठक में उपस्थित स्वजातीय बंधुओं का बड़ा खेमा मौजूद था।समाज के इष्टदेव भगवान सहस्त्रबाहु जी के जयकारे के साथ उपस्थित लोगों का आत्मीय स्वागत किया गया।डड़सेना सामाजिक भवन केराझरिया पाली के सुरक्षित रखरखाव ब्यवस्था,साफ सफाई,और भवन का उपयोग आदि हेतु अलग से केवल इसकी(धर्मशाला) ब्यवस्था हेतु,चुनाव की प्रक्रिया प्रारंभ की गई, सर्व सम्मति से चुने गए सदस्यों में अध्यक्ष श्री द्वारिका प्रसाद जायसवाल,उपाध्यक्ष श्री रमेश कुमार डिक्सेना एवम श्री देवलाल डिक्सेना, सचिव श्री मुरली डिक्सेना,
सहसचिव:-श्री महाबीर डिक्सेना,
कोषाध्यक्ष श्री कीर्ति जायसवाल व श्री कृष्णा डिक्सेना,विधिक सलाहकार श्री कमल किशोर जायसवाल,श्री प्रवीण जायसवालएवं श्री तिरिथ डिक्सेना, मीडिया प्रभारी सुनील जायसवाल,सरंक्षक श्री वेदराम डिक्सेना सैला,श्री मोहन डिक्सेना सैला ,श्री सीताराम डिक्सेना, पाली,श्री ओमप्रकाश डिक्सेना मुंनगाडीह,श्री शिवमंगल डिक्सेना पाली,श्री बृजमोहन डिक्सेना सीस, श्री गिरिजा शंकर ,श्री राम कथा डिक्सेना सीस,श्री लक्ष्मी जायसवाल सीस, श्री नरेंद्र जायसवाल,श्री मानिक डिक्सेना पाली,श्री राम नाथ सीस,श्री हरनारायण सीस,श्री जवाहर डिक्सेना,सीस,को विधिवत चुने गए ।समस्त सदस्यों को पद व गोपनियता की शपथ दिलाई गई।इस अवसर पर क्षेत्रीय महासभा के अध्यक्ष माननीय लक्ष्मण प्रसाद डिक्सेना ने चयनित सदस्यों को बधाई देते हुए कहा कि हम स्वजातीय बंधु एक परिवार के अंग है,सबएक होकर रहने से समाज संगठित होगा।ततपश्चात समाज हित मैं विभिन्न मुद्दों पर भी कई चर्चाएं हुई और सभी बिंदुओं पर सहमति भी बनी।समाज के भवन को सौंदर्यीकरण करने तथा उपयोग में लाने हेतु रखरखाव पर भी विस्तार से चर्चा की गई। पानी की उपलब्धता, भौतिक रूप से उपस्थित होकर समाज के हर कार्य को सहयोग से करने, बिखरते समाज को एक सूत्र में बांधने जैसे अनेक प्रस्ताव पारित हुए आने वाले दिनों में इसका परिणाम निश्चित रूप से सुंदर होंगे। इस अवसर पर समस्त स्वजातीय बन्धु उपस्थित थे आभार श्री रमेश डिक्सेना ने किया।

Indian Business News

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!