क्राइमछत्तीसगढ़राजनीति

कोरबा : जिला पंचायत सदस्य के चुनाव लिए चुनाव प्रतीक चिन्ह किए गए आबंटित, 12 अभ्यर्थियों ने लिया नाम वापस, अब 88 उम्मीदवार मैदान में

Oplus_131072

कोरबा (आई.बी.एन -24) त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के तहत कोरबा जिले में जिला पंचायत सदस्य पद के लिए निर्वाचन प्रक्रिया जारी है। गुरुवार को 100 में से 12 अभ्यर्थियों ने अपने नाम वापस ले लिए, जिसके बाद अब 12 जिला पंचायत सदस्यों के लिए 88 प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं।

नाम वापसी के तहत निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 2 से रितु सारथी और नीलिमा घृतलहरे, निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 4 से सोनाऊ राम देवांगन, विनोद कुमार साहू, जगदीश यादव, सावित्री मन्नेवार, प्रमोद कुमार राठौर एवं किशन लाल साव, निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 7 से श्रीमती कुमारी बसंत पटेल, निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 8 से सविता मरकाम तथा निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 12 से शंकर मोहित राम केरकेट्टा और मोहित राम केरकेट्टा ने अपने नाम वापस लिए।

नाम वापसी प्रक्रिया पूर्ण होने के बाद जिला पंचायत के रिटर्निंग अधिकारी एवं सीईओ श्री दिनेश कुमार नाग ने पंचायत राज अधिनियम एवं शासन के निर्देशानुसार प्रत्याशियों को चुनाव प्रतीक चिन्ह आवंटित किए। इसके अलावा, अभ्यर्थियों एवं मतदान अभिकर्ताओं को परिचय पत्र भी प्रदान किए गए।

श्री नाग ने बताया कि चुनाव में वाहनों के उपयोग के लिए प्रत्याशियों को रिटर्निंग अधिकारी से अनुमति लेना अनिवार्य होगा। इस अवसर पर सहायक रिटर्निंग अधिकारी श्री अनुपम तिवारी, सुश्री जूली तिर्की,उपसंचालक पंचायत,अभ्यर्थी एवं मतदान अभिकर्ता उपस्थित रहे।

Indian Business News

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!