कोरबा(आई.बी.एन -24) कटघोरा नगर पालिका क्षेत्र व पोंडी उपरोड़ा तहसील अंतर्गत कसनिया के पास मुख्यमार्ग पर राइस मिल की बाउंड्रीवाल होने से पीछे लगे किसानों के खेतों में लगातार बारिश होने से भारी मात्रा में जल भराव हो गया है जिससे किसानों को अपनी खेती करने में परेशानी हो रही है। लगभग 40 एकड़ खेत मे पानी भरा हुआ है और पानी अब उनके बस्ती में भी घुस रहा है। जिससे नाराज़ बड़ी संख्या में किसानों ने आज बिलासपुर कटघोरा मार्ग पर चक्काजाम कर दिया। घण्टो लगे चक्काजाम से वाहनों की लंबी कतारे लग गई। सबसे ज्यादा परेशानी बस यात्रियों को हुई।
सूचना पर कटघोरा पुलिस मौके पर पहुंची और थाना प्रभारी धर्मनारायण तिवारी की समझाइस के बाद चक्काजाम समाप्त हुआ। कटघोरा थाना प्रभार धर्मनारायण तिवारी, पोंडी उपरोड़ा तहसीलदार विनय देवांगन व नगर पालिका सीएमओ ज्ञानपुंज कुलमित्र मौके पर पहुंच कर स्थिति का जायज़ा लिया। थाना प्रभारी धर्मनारायण तिवारी ने बताया कि मौके का जायज़ा लेने पर यह बात स्पष्ट हैं कि किसानों का नुकसान हो रहा है तहसीलदार द्वारा मौका का निरीक्षण कर पानी निकासी का रास्ता और हुए नुकसान की क्षतिपूर्ति किसानों को दिलाया जाएगा।
पोंडी उपरोड़ा तहसीलदार विनय देवांगन ने बताया की राइस मिल की बाउंड्री होने के वजह से यह समस्या निर्मित हुई है जिससे किसानों की खेती का नुकसान हो रहा है। फिलहाल पानी निकासी के बाऊंड्री वाल की बगल से नाली बनाकर पानी निकासी का रास्ता बनाया जाएगा। जिससे खेतों में भरा पानी निकल सके।
जलभराव होने से थाना प्रभारी ने नंगे पैर छाता लेकर किया निरीक्षण।
कसनिया में किसानों द्वारा किये गए चक्काजाम समाप्त होने के बाद कटघोरा थाना प्रभारी धर्मनारायण तिवारी मौका निरीक्षण करने पहुंचे। जहां जलभराव अधिक होने व बारिश होने की स्थिति में उन्होंने अपने जूते मोजे उतारे और छाता लेकर किसानों के साथ राइस मिल होते हुए खेत पहुंचे जहां उन्होंने जलभराव की स्थिति को देखा।