WhatsApp Image 2024-03-22 at 3.00.41 PM
WhatsApp Image 2024-08-28 at 5.27.41 PM
sakriyaad
previous arrow
next arrow
छत्तीसगढ़राजनीति

जनपद सदस्य प्रत्याशी अखिलेश भीष्म के धुँवाधार जनसंपर्क से प्रतिद्वंदियों की बढ़ी टेंशन,जनपद सदस्य पद के लिए ब्लैक बोर्ड छाप से है प्रत्याशी।

जनपद पंचायत नवागढ़ अंतर्गत क्षेत्र क्र. 22 से जनपद सदस्य चुनाव में सभी प्रत्याशी अपने पक्ष में माहौल बनाने में जुटे हुए हैं जिसके लिए वोटिंग दिनाँक 20 फ़रवरी को (द्वितीय चरण) में होना निर्धारित है!
जनपद क्षेत्र के अंतर्गत कुल 04 ग्राम केरा, नगारीडीह, देवरी, मोहतरा हैं जिसमें केरा से युवा प्रत्याशी अखिलेश भीष्म जो की अपने ही ग्राम में अखिलेश ऑनलाइन सेंटर का संचालन करते हैं काफ़ी सक्रिय नजर आ रहे हैं एवं सुर्खियों में बने हुए हैं!
अखिलेश भीष्म को युवा वर्ग के साथ साथ, किसान, नारी शक्ति, कर्मचारी वर्ग एवं वरिष्ठ बुजुर्गो का जबरजस्त समर्थन प्राप्त हो रहा है! उनके प्रत्याशी घोषणा के बाद से ही उनके समर्थक सक्रिय नजर आ रहे हैं। चुंकि युवा वर्ग का समर्थन प्राप्त होने से उनका सोशल मीडिया में जबरजस्त लहर देखने को मिल रहा है। उनके समर्थक लगातार अलग अलग ग्रामों में जाकर लोगों से जन सम्पर्क कर रहे हैं।
जनपद सदस्य प्रत्याशी अखिलेश भीष्म जी ने बताया कि वे युवाओं एवं आम जनता के कहने पर ही इस चुनावी मैदान में हैं! उनकी दावेदारी से सभी युवा वर्ग एवं समस्त आम जनमानस खुश हैं और सभी का भरपूर समर्थन उन्हें मिलने रहा है। वे क्षेत्र के सभी ग्राम के वार्डों में जाकर सघन जनसंपर्क अभियान चला रहे हैं और आमजन से मिल रहे हैं! कई स्थानों पर लोग खुद आगे बढ़कर उनका हाथ पकड़कर, गले मिलकर अपना समर्थन जता रहें हैं! अपार समर्थन के चलते उनका चुनावी अभियान और भी मजबूत हो गया है।

वे समाज सेवा में हमेशा से सक्रिय रहे हैं। वे हमेशा से गाँव के सामाजिक कार्यक्रमों में प्राथमिकता के साथ अपनी उपस्थिति देते आ रहे हैं। आम जनता की समस्याओ से अवगत होते रहते हैं क्यूंकि शासन की अधिकतर योजना ऑनलाइन ही संचालित है इसलिए लोग अपनी समस्याओ को लेकर उनके पास हमेशा पहुंचते हैं और वे सभी समस्याओ का हरसंभव निराकरण करने का प्रयास करते हैं ! राशन कार्ड, पेंशन, किसान सम्मान निधि, महतारी वंदन, क़ृषि एवं शासन की अन्य योजनाओं का फॉर्म भरना एवं लाभ दिलाने का कार्य उनके द्वारा किया जाता है! उन्होंने कहा हमारे जनपद क्षेत्र में जो विकास कार्य अधूरा है या अब तक नहीं हुआ है वह सब कार्य मेरे द्वारा कराने का हरसंभव प्रयास किया जायेगा। वे मास्टर ऑफ़ सोशल वर्क (समाज कार्य) डिग्री के साथ पोस्ट ग्रेजुएट है जिसके वजह से समाज की समस्याओ एवं उनके निराकरण कैसे करना चाहिए ये उन्हें सैद्धांतिक रूप से समझने में आसानी भी होती है!

अखिलेश भीष्म जी का कहना है कि जब तक बुजुर्गों के अनुभव एवं युवाओं की ऊर्जा का परस्पर समन्वय स्थापित कर कार्य ना किया जाये, तब तक एक अग्रणी विकसित समाज की परिकल्पना नहीं की जा सकती। सभी का आदर और सम्मान करना मेरा प्रथम संस्कार है जिसे मैं हमेशा करते आया हूँ और करते रहूंगा! मेरे जनपद सदस्य बनने पर क्षेत्र के विकास के लिए जी जान लगा दूंगा! शासन की समस्त विभागों की योजनाओं का लाभ आम जनमानस को दिलाने का प्रयास करूंगा!
उन्होंने जनता से अपील की है कि वे दलगत राजनीति से ऊपर उठकर योग्य प्रत्याशी को चुनें।
अखिलेश भीष्म जी अपने जीत को लेकर पूरी तरह आश्वास्त नजर आये।
गाँव के ही एक युवा मंडली ने बताया कि अखिलेश एक शिक्षित, मृदुभाषी, मिलनसार एवं जुझारू व्यक्तित्व के धनी हैं। इस बार जनपद सदस्य पद हेतु उनका नाम एक मजबूत और सशक्त दावेदार के रूप में सामने आया है। हमारा पूरा समर्थन शुरू से ही उनको रहा है और आगे भी रहेगा। जनपद सदस्य पद हेतु अखिलेश जी ही जीतेंगे ऐसा दावा उन्होंने किया है जिससे अन्य दावेदारों के नींद उड़ गए हैं।

Indian Business News

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!