कृषिखेलधार्मिकराजनीति

पाली : जनपद पंचायत क्षेत्र क्रमांक- 23 के प्रत्याशी दिलीप कंवर ने लगातार तीसरी बार जीत का परचम लहराया।

संवाददाता : प्रियेश दीवान।

कोरबा (आई.बी.एन -24) कोरबा जिला अंतर्गत जनपद पंचायत पाली क्षेत्र क्रमांक 23 से जनपद सदस्य पद के लिए प्रत्याशी दिलीप कंवर ने तीसरी बार हैट्रिक मारी, जनसंपर्क अभियान के दौरान क्षेत्र की जनता और कार्यकर्ताओं का जबरदस्त समर्थन मिला, इस दौरान दिलीप कंवर ने मीडिया से चर्चा पर बताया कि ग्रामीण जनों मेरे से मुलाकात कर रहे हैं, बल्कि अपनी समस्याओं को भी साझा कर रहे हैं। जनपद सदस्य दिलीप कंवर लगातार तीसरी बार जनपद सदस्य निर्वाचित हुए हैं। उनका कहना है कि क्षेत्र की मूलभूत समस्याओं जैसे रोजगार मूलक कार्य, सड़क, पानी, बिजली, शिक्षा और स्वास्थ्य सेवाओं को प्राथमिकता के आधार पर आज तक हल किया गया है, और आगे भी करते रहेंगे। मूल रूप से दिलीप कंवर ने कहा कि गांवों के बुनियादी विकास को तज्जवो दी है और दी जा रही है, उन्होंने कहा कि जनता के आशीर्वाद और समर्थन से जीत हासिल किया हूं , मै सभी को दिल से आभार व्यक्त करता हूं, जनताओं ने जो भरोसा मुझ पर किया है उसको पूरा निर्वहन करूंगा एवं उनके विश्वास पर खरा उतरने का प्रयास करूंगा, और क्षेत्र के

सर्वांगीण विकास के लिए पूरी निष्ठा से कार्य करूंगा। जनता भी दिलीप कंवर को अपने सुख- दुख का साथी मानते हुए भरपूर समर्थन दिया और जीत हासिल हुआ। लोग उन्हें क्षेत्र के विकास और बदलाव के लिए एक उपयुक्त नेता के रूप में देख रहे हैं। क्षेत्र क्रमांक- 23 के उनके कार्यकर्ता भी पूरे जोश के साथ दिलीप कंवर के समर्थन में जुटे हुए हैं एवं जीत की बधाई दे रहे हैं। जनपद सदस्य दिलीप कंवर का कहना है कि वे सिर्फ चुनावी राजनीति के लिए नहीं, बल्कि जनता की सेवा के लिए इस मैदान में आए हैं। उनका लक्ष्य क्षेत्र को विकास के नए आयाम तक ले जाना है। उन्होंने जनता से अपील की है कि वे इस चुनाव में उन्हें जो आशीर्वाद देकर अपने क्षेत्र के उज्जवल भविष्य की नींव रखने में मेरा सहयोग दिए है मैं एक बार पुनः उनकी आभार व्यक्त करता हूं।

Indian Business News

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!