WhatsApp Image 2024-03-22 at 3.00.41 PM
WhatsApp Image 2024-03-22 at 3.00.41 PM
previous arrow
next arrow
छत्तीसगढ़

आंगनबाड़ी केंद्र ढेगुरडीह में खिलाई गई कृमि नाशक गोली।

ढेंगुरडीह(आई.बी.एन -24)जिला के आंगनबाड़ी केंद्र मे बच्चों को कृमि नाशक दवा एल्बेंडाजोल की गोली खिलाकर राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस मनाया गया ‌ बच्चों में बढ़ते कुपोषण की रोकथाम, उनके शारीरिक और मानसिक विकास के लिए एल्बेंडाजोल की गोली (खुराक) खिलाना आवश्यक है l इसी क्रम में शनिवार को आंगनबाड़ी केंद्र ढेंगुरडीह में खिलाई गई,

आंगनबाड़ी कार्यकर्ता राधिका राठिया, सहायिका तारा, मितानिन मानकुंवर ने 1 वर्ष से 19 वर्ष तक के बच्चों को दवा खिलाई l

महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता सविता महंत ने बताई कि छूटे हुए बच्चों को 15 फरवरी मापॶप दिवस पर खिलाया जाएगा इसमें 1 से 2 साल तक के बच्चों को आधी गोली, 2 से 3 साल के बच्चों को पूरी एक गोली (पिसकर), 3 से 19 साल तक के बच्चों को एक गोली चबाकर पानी के साथ खिलाई जाती है l

Indian Business News

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!