कोरबा(आई.बी.एन-24)कोरबा जिला के पाली ब्लाक से महामंत्री जिला काँग्रेस कमेटी कोरबा(ग्रामीण) के पद एवं कांग्रेस के प्राथमिक सदस्यता से दीपक सोनकर ने त्यागपत्र दे दिया है, दीपक सोनकर ने कांग्रेस के प्राथमिक सदयस्ता से त्याग पत्र में अपने स्वेच्छा से छोड़ने की बात कही महामंत्री पद के इस्तीफा जिलाध्यक्ष कांग्रेस कमेटी कोरबा(ग्रामीण) को प्रेषित किया है।
जिसमे उल्लेख किया है की 15वर्षो से वे कांग्रेस कमेटी के विभिन्न पदों का निष्ठापूर्ण जिम्मेदारी का निर्वहन करते आया है, जो वर्तमान मे जिला कमेटी के जिला महामंत्री के पद का निर्वहन कर रहा है, अब उनके द्वारा स्वेक्छा से जिला महामंत्री पद के साथ साथ कांग्रेस के प्राथमिक सदयस्ता से त्याग पत्र देता हू उन्होंने पत्र में लिखा है की उनकी त्यागपत्र स्वीकार करने की बात कही है।