बलौदा बाजार (आई.बी.एन – 24) छत्तीसगढ़ के बलोदाबाजार जिले में बीते शुक्रवार की रात बड़ा बवाल मच गया। सिमगा तहसील अंतर्गत कबीर पंथियों के धार्मिक स्थल ग्राम दामाखेड़ा में पटाखा फोड़ने को लेकर विवाद होने से तनाव फैल गया।
मामले की जानकारी मिलते ही देर रात 2:00 बजे गृह मंत्री विजय शर्मा, भाटापारा के पूर्व विधायक शिवरतन शर्मा, रायपुर रेंज के आईजी रजनीश सिंह, बलौदाबाजार एसपी समेत जिले के तमाम आला अधिकारी आनन- फानन में दामाखेड़ा पहुंचे और गुरु प्रकाश मुनि नाम साहेब से मिलकर स्थिति को संभाला।
रात 9 बजे शुरू हुआ फसाद।
दरअसल पूरा मामला शुक्रवार की रात 9:00 बजे शुरू हुआ। जब प्रकाश मुनि नाम साहेब दीपावली पूजन के पश्चात अपने पुत्र एवं समर्थकों के साथ गांव में निकले। तभी किसी बात को लेकर गांव के ही कुछ शरारती तत्वों ने आश्रम परिसर के अंदर बम फटाखा जलाकर फेंक दिया, साथ ही उनके पुत्र से भी दुर्व्यवहार किया। जिससे कि धर्मगुरु प्रकाश मुनि साहब नाराज हो गए और उन्होंने तत्काल इसकी शिकायत सिमगा थाना सहित गृह मंत्री से कर दी।