कोरबा(आई. बी. एन -24) हरदीबाजार क्षेत्र स्थित स्वास्थ्य केंद्र में आज गुरुघांसी दास जयंती के उपलक्ष में गरीब व बुजुर्ग महिलाओं को जनपत सदस्य अनिल टंडन के द्वारा फल एवं कंबल वितरण किया गया जिसमे पंच शांतिलाल टंडन, लक्ष्मी बंजारे, श्रीमति कांति मधुकर, श्याम लाल मधुकर, दूजेराम टंडन, सखूलाल चेलक, डॉक्टर पुरषोत्तम तिवारी, डॉक्टर माझी सांडेय, युद्धेस सांडे, डॉक्टर सुधामहंत, स्टॉप नर्स प्रीति देवागन, कीर्ति मनहर,अंसुइया राठौर, और मितानिन अध्यक्ष, ग्रामीण जन उपस्थित थे।
आई बी एन 24 न्यूज़ हरदी बाजार कोरबा
संवाददाता प्रमोद कुमार बंजारे की खास रिपोर्ट।