श्रीहरि परिवार का आयोजन: श्रीमद् भागवत कथा से पूर्व निकली भव्य कलश यात्रा।
कोरबा(आई.बी.एन -24) ईतवारी बाजार-चित्रा टाकीज के पास स्थित मोदी गार्डन में श्रीहरि परिवार द्वारा कल से श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन किया जा रहा है, इसके पूर्व आज भव्य कलश यात्रा निकाली गई। कलश यात्रा प्रात: 10 बजे मेंहदीपुर बालाजी मंदिर से प्रारंभ होकर बुधवारी-रिकांडो रोड, टीपी नगर चौक होते हुए मोदी गार्डन पहुंची और कथा स्थल पर कलश एवं श्रीमद् भागवत ब्यासपीठ की स्थापना कौशल किंकर श्री भूषण कृष्ण शास्त्री जी द्वारा एवं विद्वान पंडितों के मंत्रोंच्चार के साथ की गई। कल से श्रीमद् भागवत कथा का शुभ आरंभ होगा।
कल 19 दिसंबर को कथा महात्मय एवं गोकर्णोपाख्यान के साथ श्रीमद् भागवत कथा का आरंभ होगा। शाम 04 बजे से शास्त्री जी द्वारा ब्याख्यान दिया जाएगा। श्रीहरि परिवार ने समस्तजनों को इस आध्यात्मिक कार्यक्रम में सादर आमंत्रित किया है और आध्यात्मिक लाभ के लिए आग्रह किया है। विशाल हनुमान जी की झांकी कलश यात्रा के साथ राम भक्त हनुमान जी की भी झांकी निकाली गई, जिसे कथा स्थल पर श्रीमद् भागवत कथा आयोजन तक के लिए स्थापित की गई। इस धार्मिक कार्यक्रम का आयोजन श्रीहनुमंतलाल जी महाराज द्वारा किया जा रहा है और श्री हनुमंतलाल जी महाराज हनुमान जी के भक्त हैं।