रायपुर (आई.बी.एन -24)छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के लिए आदमी पार्टी ने नई लिस्ट जारी कर दी है, जिसमे लिस्ट में आप ने 12 विधानसभाओं के प्रत्याशियों के नाम तय किये है। आप ने पाली-तानाखार से सोबराम सिंह सायमा को उम्मीदवार बनाया है तो वही जांजगीर-चांपा सीट से परमेश्वर प्रसाद सांडे पर दांव खेला है।
कांग्रेस ने भी उम्मीदवारों की तीसरी लिस्ट जारी कर दी है। सात नामों वाले इस लिस्ट में कांग्रेस ने चार विधायकों के नाम काट दिए है। सबसे चौंकाने वाला नाम कसडोल का है जहां बड़े नेताओं की सबसे विश्वस्त रही शकुंतला साहू का नाम भी सूची से गायब है।
पार्टी ने यहाँ से उनकी जगह संदीप साहू को टिकट दिया है। इस तरह जातीय समीकरण का संतुलन बनाये रखते हुए कांग्रेस ने पार्टी के भीतर डैमेज कंट्रोल का प्रयास किया है।