WhatsApp Image 2024-03-22 at 3.00.41 PM
WhatsApp Image 2024-03-22 at 3.00.41 PM
previous arrow
next arrow
छत्तीसगढ़राजनीति

सिद्धी दात्री यात्रा सेवा समिति ने त्रिपुर यात्रा समिति के संचालक से है प्रताड़ित न्याय के लिए दर-दर भटकने को मजबूर।

कोरबा (आई.बी.एन -24)- कोरबा सिद्धी दात्री यात्रा सेवा समिति ने 21 अक्टूबर शनिवार को डिजिटल मीडिया एसोसिएशन के पत्रकार साथियों से प्रेस वार्ता में प्रमोद साहू एवं राहुल कुमार साहु ने बताया कि सिद्धी दात्री यात्रा सेवा समिति द्वारा लोगों को धार्मिक यात्रा कराई जाती है, जिसका मुख्य शाखा माँ सिद्धीदात्री माता मंदिर सरवानी बह्यिनडीह जिला जॉजगीर – चाँपा, पंजीयन क्रमांक 122202135525 / 21 का दिनांक 10/05/2021 से संचालित है, चर्चा के दौरान प्रमोद साहू ने यह भी आरोप लगाया कि त्रिपुर यात्रा समिति के संचालक अशोक कुमार यादव उर्फ राहुल यादव एवं उसकी पत्नी रोना राय यादव के द्वारा परिवारवालों को गाली गलौज – करने जान से मारने की धमकी देने एवं अपने कर्मचारीयों से उनके साथ गुण्डागर्दी की जा रही है, यह घटना लगभग 6 माह पहले उसने अपने एम.आई.जी. – 34, न्यू नेहरू नगर कोरबा में मुझे धोखे से बुलवाकर बंधक बनाकर मेरे साथ गाली-गलौज व मार- पीट किया, और पुलिस में रिपोर्ट करने पर मुझे जान से मारने की धमकी दी, जिसके संबंध में मेरे द्वारा 23 फरवरी 2022 को पुलिस अधीक्षक को शिकायत की थी, जिस पर थाना कोतवाली के द्वारा 24 मार्च 2022 कार्यवाही कर धारा 155 द.प्र.सं. की कार्यवाही कर फैना काटकर दिया गया, जिसके संबंध में मेरे द्वारा न्यायालय न्यायीक दण्डाधिकारी प्रथम श्रेणी कोरबा के समक्ष परिवाद प्रकरण प्रस्तुत किया गया। उसके बावजूद भी 21 सितंबर 2023 को जब मेरे बहनोई राहुल कुमार साहु, पिता- संत राम साहू सचिव सिद्धी दात्री यात्रा सेवा समिति नेपाल यात्रा के लिये अपनी सिद्धी दात्रि यात्रा सेवा समिती के 45 यात्रियों एवं सात कर्मचारीयों को लेकर जा रहे तब अशोक कुमार यादव उर्फ राहुल यादव के द्वारा उसलापुर रेल्वे स्टेशन में मेरे एवं मेरी कर्मचारीयों के उपर 8-10 लड़कों से हमला करवा दिया गया, जिसमें उसके एक कर्मचारी शिव जायसवाल को आर.पी.एफ. पुलिस के द्वारा पकड़ लिया गया, उक्त हमले की प्रथम सूचना रिपोर्ट प्रमोद साहु के द्वारा 24 सितंबर 2023 को जे. आर.पी.एफ. थाना बिलासपुर में दर्ज करवाई गई। उक्त लड़कों ने राहुल कुमार साहु का मोबाईल फोन, 50,000/- रूपये सोने की चैन को छीन लिया जिसे शिव जायसवाल के द्वारा स्वयं स्वीकार किया है, कि उसके द्वारा अशोक कुमार यादव उर्फ राहुल यादव के कहने पर ही उक्त घटना को अंजाम दिया, जिसकी रिकाडिंग हमारे पास मोबाईल में, पेन ड्राईव में व डी.वी.डी. में है।

परिवारों को धमकी पे धमकी दी जा रही- प्रमोद साहू ने कहा कि अशोक कुमार यादव उर्फ राहुल यादव एवं उसकी पत्नी रीना राय यादव के द्वारा फोन पर धमकी की रिकाडिग मेरे पास मोबाईल में पेन ड्राईव में व डी.वी.डी. में है, उनके द्वारा फोन पर धमकी देना बंद करते ही दो अन्नोन नंबर से मेरे बहनोई के पास फोन आये जिसमे से एक नंबर समय संध्या 4.45 में जो कि टु कालर में मेश्राम के नाम से दिखला रहा है, तथा दूसरा नंबर 8839384899 समय संध्या 4.50 में जो कि टु कालर में राज रात्रे के नाम से है,

सिद्धी दात्री यात्रा सेवा समिति के पदाधिकारी एवं सदस्य डरे हुए हैं- प्रेस वार्ता के दौरान प्रमोद साहू ने कहा अशोक कुमार यादव उर्फ राहुल यादव के विरूद्ध अनेकों अधिकारीयों को पूर्व में शिकायत किया गया परंतु उसके विरूद्ध कोई कार्यवाही नहीं हुई। जिससे उसके हौसले बुलंद हो गये हैं, अशोक कुमार यादव उफ राहुल यादव एवं उसकी पत्नी रोना राय यादव के द्वारा हमारे परिवार के उपर जानलेवा हमला करवाया जा सकता है, हम लोग सिद्धी दात्रि यात्रा सेवा समिती के कार्य से यात्रियों को लेकर अनेकों स्थान पर यात्रा पर रहते है यात्रा में हमारी साख खराब करने के नियत से हमारे यात्रियों को या उनके सामानों को नुकसान पहुँचाया जा सकता है, यात्रा के दौरान हमें नुकसान पहुॅचा सकता है। हमारे साथ पुनः लूट-पाट किया या करवाया जा सकता है, हम जब यात्रा पर होते हैं तो घर पर हमारे परिवारवाले अकेले होते है हमारे परिवारवालों को उनके द्वारा नुकसान पहुँचाया जा सकता है, अशोक कुमार यादव उर्फ राहुल यादव एवं उसकी पत्नी रोना राय यादव के द्वारा हमें पूरी तरह से बर्बाद करने के लिये किसी भी हद तक जाने की कसम खाकर रखी है। इसलिये हमें हमारे परिवार को या यात्रा के दौरान हमारे यात्रियों को या उनके सामानों को, हमारे सामनों को किसी भी प्रकार की क्षति पहुँचती है, तो इसके जिम्मेदार अशोक कुमार यादव उर्फ राहुल यादव एवं उसकी पत्नी रोना राय यादव ही होंगे। इस पत्रकार वार्ता के दौरान राहुल कुमार साहू ,अधिवक्ता प्रशांत कुमार धुर्य उपस्थिति थे l

Indian Business News

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!