WhatsApp Image 2024-03-22 at 3.00.41 PM
WhatsApp Image 2024-03-22 at 3.00.41 PM
previous arrow
next arrow
Uncategorized

एस.ई.सी.एल. राजगामार परियोजना में फर्जी नौकरी करने वाले के विरुद्ध शिकायत करने पर बुजुर्ग महिला को मिल रही धमकी।

दीपका-कोरबा (आई.बी.एन. -24)  एसईसीएल दीपका अंतर्गत ग्राम चैनपुर की महिला जमुना बाई श्रीवास की अर्जित जमीन के एवज में फर्जी दस्तावेज प्रस्तुत कर शिवरतन नामक आदमी के द्वारा नौकरी करने की शिकायत करने पर ,कार्यवाही के नाम पर रजगामार प्रबन्धन द्वारा घुमाने और शिवरतन व उसके पुत्र के द्वारा शिकायत वापस लेने की धमकी देने की शिकायत किया गया है ।

ग्राम चैनपुर हरदीबाजार की निवासी जमुना बाई पिता स्व. श्री ननकी पति स्व. जीवन लाल जाति श्रीवास ने शिकायत दर्ज करते हुए कहा है, उसके नाम पर ग्राम चैनपुर तहसील हरदी जिला कोरबा छतीसगढ़ में पुस्तैनी काश्तकारी जमीन खाता संख्या 560 खसरा न. 869/7 कुल रकबा 0.25 एकड़ स्थित था, जिसका कोयला उत्खनन हेतु एस.ई.सी.एल दीपका परियोजना द्वारा अधिग्रहण कर लिया गया था ,अर्जन के समय मेरे बच्चे नाबालिग थे जिसके कारण मैने अपने बेटे का नामांकन जमा नहीं किया था राजस्व विभाग एवं एस. ई.सी.एल द्वारा सर्वे के दौरान जानकारी होने पर पिछले लगभग दो वर्षो से दीपका कार्यालय में अपने जमीन के एवज में अपने बेटे को रोजगार दिलाने हेतु भटक रही हूँ, किन्तु मुझे घुमाया जा रहा है और बाद में जानकारी दी गयी कि मेरे जमीन पर जानकारी दी गई कि मेरे जमीन के एवज में किसी शिवरतन लाल नामक व्यक्ति को नौकरी दे दिया गया है जो कोरबा क्षेत्र के रजगामार में नौकरी कर रहा है | उसने कहा है मैंने किसी भी व्यक्ति को रोजगार के लिए नामांकित नहीं किया है और न ही मैं सहमती ली गयी है यदि कोई व्यक्ति मेरे जमीन के एवज में नौकरी कर रहा है तो वह पूर्णत: फर्जी है, और कूट रचना कर मेरे साथ धोखा किया है |जमुना बाई ने बताया है कि मेरी बार- बार शिकायत के बाद कोरबा क्षेत्र व रजगामार उपक्षेत्र जांच कार्यवाही के नाम पर मुझे घुमाया जा रहा है, मेरे द्वारा शिकायत करने के बाद से शिवरतन एवं उसके पुत्र प्रेम कुमार और कुछ अन्य लोंगो के द्वारा मुझे एवं मेरे बच्चों को धमकी दिया जा रहा है और कभी भी अप्रिय घटना कर जान माल को क्षति पहुंचाया जा सकता है, जिससे भयभीत हूँ | उसने अपनी जमीन के एवज में कूट रचना कर नौकरी तथा धमकी देने वाले शिवरतन लाल को तत्काल नौकरी से बर्खास्त करने और दंडात्मक कार्यवाही करने तथा अपने पुत्र विजय कुमार को रोजगार दिलाने की मांग किया है,

शिवरतन लाल नामक व्यक्ति को नौकरी दे दिया गया है जो कोरबा क्षेत्र के रजगामार में नौकरी कर रहा है | उसने कहा है मैंने किसी भी व्यक्ति को रोजगार के लिए नामांकित नहीं किया है और न ही मेरे से सहमती ली गयी है यदि कोई व्यक्ति मेरे जमीन के एवज में नौकरी कर रहा है तो वह पूर्णत: फर्जी है और कूट रचना कर मेरे साथ धोखा किया है |

जमुना बाई ने बताया है कि मेरी बार बार शिकायत के बाद कोरबा क्षेत्र व रजगामार उपक्षेत्र जांच कार्यवाही के नाम पर मुझे घुमाया जा रहा है, मेरे द्वारा शिकायत करने के बाद से शिवरतन एवं उसके पुत्र प्रेम कुमार और कुछ अन्य लोंगो के द्वारा मुझे एवं मेरे बच्चों को धमकी दिया जा रहा है और कभी भी अप्रिय घटना कर जान माल को क्षति पहुंचाया जा सकता है जिससे भयभीत हूँ | उसने अपनी जमीन के एवज में कूट रचना कर नौकरी तथा धमकी देने वाले शिवरतन लाल को तत्काल नौकरी से बर्खास्त करने और दंडात्मक कार्यवाही करने तथा अपने पुत्र विजय कुमार को रोजगार दिलाने की मांग किया है ।

Indian Business News

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!