WhatsApp Image 2024-03-22 at 3.00.41 PM
WhatsApp Image 2024-03-22 at 3.00.41 PM
previous arrow
next arrow
Uncategorized

महिला उन्मुखीकरण समिति” की समस्त महिलाओं, पीएलसी बालिकाओं एवं शिक्षिकाओं ने मिलकर भव्य “सावन उत्सव” मनाया।

पाली (आई.बी.एन -24) प्राथमिक शाला राहाडिह, तालापारा पंचायत, विकासखंड- पाली, जिला कोरबा में शाला के अंतर्गत

” महिला उन्मुखीकरण समिति” की समस्त महिलाओं,पीएलसी बालिकाओं एवं शिक्षिकाओं ने सावन के पावन महीने में एक साथ मिलजुल कर “सावनउत्सव” का कार्यक्रम मनायाl

इस कार्यक्रम में गांव की महिलाओं के लिए”सुपर सावन क्वीन”अन्य प्रतियोगिताएं जैसे –
पासिंग द पीलो,कुर्सी दौड़ ,1मिनट प्रति.रखी गई l पासिंग द पीलो में प्रथम स्थान पर श्रीमती गिरजा बाई मरकाम ,कुर्सी दौड़ में प्रथम स्थान पर श्रीमती शांतिबाई,1मिनट प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर श्रीमती डॉली रही।


सुपर सावन क्वीन का खिताब श्रीमती राजेश्वरी श्याम को प्राप्त हुआlइन सभी को शाला परिवार की तरफ से उपहार भेंट किए गए इस कार्यक्रम में तालापार पंचायत के महिला पंच श्रीमती फुलेश्वरी यादव ,कांति बाई एवं शाला परिवार से श्रीमती अर्चना सिंह ,श्रीमती स्नेहा पांडे तथा अन्य ग्रामीण महिलाएं उपस्थित हुई lइस कार्यक्रम को आयोजन करने वाले प्राथमिक शाला राहाडिह की प्रधान पाठिका श्रीमती स्मृति मिश्रा ने बताया कि यह कार्यक्रम शाला में प्रथम बार आयोजित किया गया है, उन्होंने बताया कि उनका मुख्य उद्देश्य ग्रामीण परिवेश में रहने वाली, मेहनत करने वाली ग्रामीण महिलाओं को एक मंच प्रदान हो सके lअपनी हुनर के माध्यम से अपने परिवार समाज और हर क्षेत्र में अपना नाम रोशन कर सकेंlइस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए गांव की अन्य महिलाएं अंजू कंवर,सुमरिया बाई, शुभमबाई,शांतिबाई,सुनीता बाई ,मुन्नी,गिरजाबाई,गीतांजलि,द्रोपती,शारदा,साधना,भामिनी,
अंजलि ,महिला एवं बाल विकास कल्याण विभाग से श्रीमती अंजू ,श्रीमती सिया श्याम तथा पीएलसी के अध्यक्ष श्रीमती अनामिका उपस्थित हुईl

Indian Business News

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!