100 लीटर महुआ शराब के साथ आरोपी गिरफ्तार अकलतरा पुलिस की कार्यवाही
100 लीटर महुआ शराब के साथ आरोपी गिरफ्तार अकलतरा पुलिस की कार्यवाही
विकास शर्मा की रिपोर्ट
जांजगीर-चांपा पुलिस
दिनांक 16/10/23
100 लीटर महुआ शराब के साथ आरोपी गिरफ्तार अकलतरा पुलिस की कार्यवाही
आरोपी बसंत सूर्यवंशी उम्र 51 वर्ष साकिन वार्ड नंबर 11 चक्कीपारा अकलतरा थाना अकलतरा
आरोपी के विरूद्ध 34(2) आबकारी एक्ट के तहत किया जाकर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है
मामले का विवरण इस प्रकार है कि जिला पुलिस द्वारा अवैध शराब बिक्री पर अंकुश लाने के लिए लगातार कार्यवाही की जा रही हैं, की दिनांक 15.10.2023 को मुखबीर सूचना मिला की बंसत सूर्यवंशी साकिन वार्ड नंबर 11 चक्कीपारा अकलतरा अपने कब्जे में अवैध शराब बिक्री करने रखा है। सूचना पर रेड कार्यवाही किया गया मौके पर पाया गया की आरोपी के कब्जे से अलग अलग डिब्बा, जरीकेन में रखे जुमला कुल 100 लीटर कच्ची महुआ शराब को बरामद किया गया है, तथा आरोपी के विरुद्ध थाना अकलतरा में अप.क्र.519/23 धारा 34 (2) आब.एक्ट कायम कर विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है
उपरोक्त कार्यवाही मे निरीक्षक टी.एस.पटटावी, उप निरी.लालन पटेल, आरक्षक अजय भानू, शशीकांत कश्यप का सराहनीय योगदान रहा।