कोरबा (आई.बी.एन – 24) विधानसभा कटघोरा आम आदमी पार्टी विधायक प्रत्याशी चंद्रकांत डिक्सेना कर रहे सघन जनसंपर्क में ग्रामीण जनताओं का मिल रहा अपार जनसमर्थन साथ ही ईमानदार पार्टी में जुड़ने वालों की संख्या लगातार बढ़ रहा है आम आदमी पार्टी से प्रभावित होकर दीपका वार्ड नंबर 7 से 61लोगों से सदस्यता ली है।
वहीं कुशामुंडा में 66 लोगों ने ईमानदार पार्टी में जुड़े लगातार सघन जनसंपर्क से लगातार लोगों जनरूकता से अपने स्वेच्छा से इस पार्टी के रीति नीति से प्रभावित होकर जुड़ रहे है
,दिपका ब्लॉक प्रभारी सपन बहादुर एवं संतोष केवर्ट और क्रातिकारी साथियों आम आदमी पार्टी कटघोरा ब्लॉक अध्यक्ष धरम दास गांधी जी डोर टू डोर जनसंपर्क कर प्रचार प्रसार किया जा रहा है।