आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने किया “आपका सम्मान कार्यक्रम का आयोजन”।
कोरबा (आई.बी.एन – २४) कटघोरा विधानसभा क्षेत्र के सुतर्रा में ब्लॉक स्तरीय आम आदमी पार्टी के द्वारा सम्मान कार्यक्रम का आयोजन किया गया lजहां बतौर मुख्य अतिथि के रूप में जिला अध्यक्ष चंद्रकांत डिक्सेना शामिल हुए l कार्यक्रम में नवनियुक्त ब्लॉक अध्यक्षों सहित 51 वार्ड अध्यक्षों का सम्मान किया गया l
साथ ही आगामी दिनों में होने वाले महारैली जनसंवाद के लिए भी चर्चा की गई l सभी पदाधिकारियों ने एक-एक करके अपने विचारो से कार्यकर्ताओं को अवगत कराया l पार्टी विधिक सलाहकार रहमान ने भी कार्यकर्ताओं को अपने उद्बोधन से प्रेरित किया l जिला अध्यक्ष चंद्रकांत सेना ने बताया कि 2 जुलाई को आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल व पंजाब के मुख्यमंत्री भगवत मान बिलासपुर से विधानसभा चुनाव का शंखनाद करेंगे l
जिसकी तैयारियों में अब जी जान से जुट जाना हैl इस अवसर पर गेवरा ब्लॉक अध्यक्ष महेंद्र महंत दास, हरदी ब्लॉक अध्यक्ष हंस नैन अंसारी, बाकी मोगरा ब्लॉक अध्यक्ष रवि दास महंत, कटघोरा ब्लॉक अध्यक्ष श्रेया शर्मा, दीपका ब्लॉक अध्यक्ष धर्मदास गुप्ता के अलावा सर्कल प्रभारी लंबोदर सिंह कवार, विष्णुदास महंत, प्रमोद कुमार बंजारे, दुर्गा राठौड़, डॉ सपूरणदास, किशनदास, नरेंद्र कुमार महंत, मोहन यादव, पहलाद यादव गोरेलाल पटेल जोहन पटेल, प्रकाश महंत, संत राम, नरेश जसवाल, मंसूर अली आसिफ, अनुराग महानंद की उपस्थिति रही l