मणिपुर में हो रहे हिंसा के लिए भाजपा सरकार को जगाने , आम आदमी पार्टी कार्यकर्ताओं ने किया केंडल मार्च।
कोरबा (आईं.बी.एन -24) मणिपुर में दो समुदायों के बीच हिंसक झड़प लगातार बढ़ती हुई दिखाई दे रही है। बीते दिनों सोशल मीडिया पर मणिपुर की दो महिलाओं को निर्वस्त्र कर घुमाने और उनके साथ यौन उत्पीड़न करने की वीडियो वायरल हुई।
जिसके बाद पूरे देश के लोगों ने अपनी अपनी प्रतिक्रियाएं दी और अपना गुस्सा जाहिर किया। आम आदमी पार्टी के जिलाध्यक्ष चंद्राकांत डिक्सेना व महिला विंग जिलाध्यक्ष प्रतिभा सिन्हा, महिला विंग उपाध्यक्ष सुनीता मिरी, राजकुमारी, रामेश्वरी रात्रे, लता साहु, सरला तिवारी, लक्ष्मीन देवी, गीता देवी, आरती, अन्पूणा ,सालिनी,शारदा मेसराम,राखी मेसराम, मीना नेताम, रुकमणी मेसराम, सुनीता ,मीना नेताम,गौरी भट्ट, अन्जू मेसराम, करुणा मेसराम, सस्वती मेसराम, टिनू मेसराम, रीना मेसराम,सावित्री,लक्ष्मी यादव सुमन, लक्ष्मण दास, प्रकाश दास महंत, के नेतृत्व में आज आम आदमी पार्टी के द्वारा मढ़ीपुर में हो रहे भारतिय जनता पार्टी के सरकार के को होश में लाने के लिए।
आम आदमी पार्टी के टीम गेवरा की सड़क पर महिलाओं की सम्मान के लिए केंद्र में बैठे मोदी की सरकार को जगाने का काम किया जा रहा है यू तो भाजपा के नेताओं द्वारा महिलाओं की सम्मान की बात की जाती है और बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ का नारा भी क्या खूब दिया जाता है आज पूरे देश की यही सवाल है कि मोदी जी ऐसा क्या आपकी मजबूरी है कि हमारे देश के बहु बेटी की सम्मान को तार तार होते कैसे देख रहे हैं कहाँ गई आप की वो नारा वो महिला सम्मान की बातें क्या ये सब दिखावा था आज कब तक जवाब देने से भागेंगे