छत्तीसगढ़
तेज रफ़्तार बाइक चालक खड़े हाइवा मे जा घुसा मौके पर हुई दर्दनाक मौत…….।
संवाददाता : अजय महंत।
कोरबा/पाली (आई. बी. एन.-24) सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार यह घटना आज सुबह की लगभग 6बजे की बताया जा रहा है, जिसमे ग्राम गोपालपुर निवासी सुनील सारथी(सोनू) पिता उदय सारथी उम्र 32 अपने ड्यूटी से घर आ रहे थे तभी चैतमा से दीपका मार्ग ग्राम मांगामार हाई स्कुल के पास खडे हाइवा क्रमांक CG 04 JC3349 मे जा घुसे,, जिससे बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गया,,, जिसकी सुचना ग्रामीणों ने दीपका थाना मे किया गया मौके पर दीपका पुलिस पहुंच कर पंचनामा कार्यवाही कर लाश को PM के लिए रवाना किया गया।