
पसान (आई.बी.एन -24) कोरबा जिला के दूरस्थ वनांचल छेत्र पसान में अवैध रेत माफिया फिर से सक्रीय हो गए हैं बिना रॉयल्टी के धड़ल्ले से कर रहे रेत खनन, ठोस कार्रवाई न होने के कारण नदी पर धड़ल्ले से रेत का खनन बेधड़क हो रहा संचालित। यहां खनन कर ट्रैक्टर ट्रालियों से परिवहन कर स्टाक किया जा रहा है,रेत के अवैध परिवहन, भंडारण और खनन पर रोक नहीं लग पा रही है। जिले में कई स्थान ऐसे हैं जहां पर रेत का अवैध कारोबार चल रहा है। प्रशासन के निर्देश पर खनिज, राजस्व, पुलिस का अमला कार्रवाई कर रहा है, लेकिन रेत माफिया तक नहीं पहुंच पा रहा ,पसान में अवैध रेत का कारोबार जोरो पर प्रशासन मौन न कोई रॉयल्टी न पर्मिशन फिर भी हजारों टैक्टर भंडारण
पसान में बिलीचिंग प्लांट में रेत भंडारण किया जा रहा है, न कोई रॉयल्टी पटाई जा रही है न ही किसी प्रकार का रेत घाट का पर्मिशन लिया गया है प्रतीदिन सैकड़ों टैक्टर नदी से रेत निकाला जा रहा है शासन को भारी राजस्व को क्षती पहुंचाई जा रही है पूरा मामला क्षेत्रीय प्रशासनिक अधिकारियों के जानकारी में होनेंके बाद भी कोई कार्यवाही करना नहीं चाहता, छेत्रिय जिम्मेदार अधिकारियों की मौन सहमति से यह कार्य संचालित हो रहा है कार्यवाही की आवश्यकता है।