कटघोरा (आई.बी.एन -24) छत्तीसगढ़ लघु वनोपज तेंदूपत्ता फाड़ मुंशी संघ के जिला यूनियन कोरबा के द्वारा एक दिवसीय धरना प्रदर्शन कटघोरा वन मंडल में दिनांक 25/10/2024 की किया जाएगा धरना प्रदर्शन हेतु संघ के पदाधिकारियों ने श्रीमान अनुविभागीय अधिकारी कटघोरा, एवं थाना प्रभारी को आवेदन प्रस्तुत किया है।
जिसमे छत्तीसगढ़ लघु वनोपज तेंदूपत्ता फाड़ मुंशी संघ के पदाधिकारियों के मुख्य मांग है की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के द्वारा किए गए वादा जिसमे फड़ मुंशीयों को कमीशन छोड़कर के सलाना 25000/-रुपए देने का वादा को याद दिलाने हेतु और हर वर्ष फड़ मुंशी भर्ती बंद करने के लिए यह आंदोलन किया जाएगा, यह धारणा एक दिवसीय धरना प्रदर्शन होगा। जिसमे मुख्य रूप से अध्यक्ष कन्हैया लाल, उपाध्यक्ष बलराम सिंह कुशराम, सचिव बनवारी लाल श्रोते ,नंद कुमार सलाम , उपाध्यक्ष पाली, इंद्रपाल सोनवानी, नारद सिंह मसराम, परमजीत कुशरो, नवल विंध्यराज, एवम अक्तिराम केंवट सहित संगठन के अन्य सदस्य एवम पदाधिकारी मौजूद रहेंगे।