छत्तीसगढ़धार्मिक

त्रिदिवसीय अखंड नवधा रामायण का भव्य आयोजन ग्राम गंगदेई में किया गया है।

 

संवाददाता-मंगलम् महंत।

हरदीबाजार(आई.बी.एन-24)ग्राम गंगदेई अंधियारी पारा मुहल्ला में अखंड त्रिदिवसीय रामायण का आयोजन हुआ है| कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि कटघोरा विधायक माननीय प्रेम चंद पटेल,जनपद श्रीमती ममता दामोदर राठौर,सरपंच श्री संतोष सिंह कंवर उपस्थित होकर के अपने शुभ कर कमलों द्वारा त्रिदिवसीय अखंड रामायण का शुभारम्भ किये| उनके द्वारा रामायण को सामाजिक एकता सूत्र का परिचायक बताया गया|

Indian Business News

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!