
कोरबा (आई.बी.एन -24) कोरबा जिला के नगर पंचायत पाली की बिटिया पृथा मिश्रा जो कि श्री मयंक मोहन शर्मा और संध्या शर्मा की नातिन है का चयन लगातार तीसरा वर्ष कोरबा जिला प्रशासन द्वारा पाली महोत्सव में हुआ है । यह हमारे नगर पंचायत के लिए आनंद एवं गर्व का विषय है ज्ञात हो कि पृथा मिश्रा 12 वर्ष की है । 
और वह संस्कार भारती पाली के तत्वाधान आयोजित भरत मुनि जयंती , कौशल महोत्सव रायपुर , नृत्य धाम के तत्वाधान में आयोजित देश राग दुर्ग में उत्कृष्ट गायन पुरस्कार , छत्तीसगढ़ वाइस स्टार के फाइनल राउंड में भी अपनी प्रस्तुति दे चुकी है ।
हमारी लाडली की प्रस्तुति दिनाँक 26-02-2025( बुधवार) को शाम 3.20 बजे पाली महा उत्सव मैदान मे होगा । पृथा मिश्रा के गीत का आनंद लेने के लिए उसके यूट्यूब चैनल Songs : PRITHA MISHRA में जाएं।
