ग्राम पाली चौकी नैला में जुआ खेलने वाले 06 आरोपी गिरफ्तार नैला पुलिस की कार्यवाही
ग्राम पाली चौकी नैला में जुआ खेलने वाले 06 आरोपी गिरफ्तार नैला पुलिस की कार्यवाही
विकास शर्मा की रिपोर्ट
जांजगीर-चांपा पुलिस
दिनांक 15.10.202
ग्राम पाली चौकी नैला में जुआ खेलने वाले 06 आरोपी गिरफ्तार नैला पुलिस की कार्यवाही
आरोपी
01 मैतू राम सूर्यवंशी उम्र 62 वर्ष
02 बलराम सरवन उम्र 34 वर्ष
03 सुशील कुमार केवट उम्र 36 वर्ष
04 गेंद राम भवानी उम्र 60 वर्ष
05 राजू यादव उम्र 30 वर्ष
06 हाजिर मोहम्मद उम्र 42 वर्ष
सभी निवासी ग्राम पाली चौकी नैला
आरोपियों के कब्जे से नगदी रकम 8200 रुपए एवं 52 पत्ती ताश जप्त किया गया ।
आरोपियों के विरूद्ध धारा 3 जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022 के तहत् कार्यवाही किया गया
मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि दिनांक 13.10. 2023 को जारिये मुखबीर से सूचना मिली कि ग्राम पाली के तालाब पर में रात्रि में कुछ लोग मोमबत्ती जलाकर ताश पत्ती से काट पत्ती नमक *जुआ खेल रहे हैं की सूचना पर हमराह स्टाफ के रेड कार्यवाही कर घेराबंदी कर 06 आरोपियों को पकड़ा गया आरोपियों के कब्जे से जुमला नगदी रकम 8200 रुपए एवं 52 पत्ती तास बरामद किया जाकर आरोपियों के विरुद्ध धारा 3 जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022 के तहत् कार्यवाही किया गया है
उपरोक्त कार्यवाही में उप निरीक्षक सत्यम चौहान चौकी प्रभारी नैला, सहायक उप निरीक्षक रामखिलावन साहू, आरक्षक, जितेश राजपूत. संतोष प्रधान, महिला आरक्षक रुक्मणी कंवर एवं चौकी नैला स्टॉप का सराहनीय योगदान रहा।