कोरबा (आई.बी.एन -24) विधानसभा पाली तानाखार क्षेत्र क्रमांक 23 में कांग्रेस पार्टी के विधायक प्रत्याशी की प्रबल दावेदार गणराज सिंह कंवर समाज सेवा से जुड़कर लगातार कार्य कर रहे है, हाल ही में सातगढ़ कंवर समाज, स्थानीय कंवर समाज, सर्व आदिवासी समाज, शक्तिपीठ कोरबा पाली का सदस्य होकर समाज के उत्थान के लिए जागरूकता कार्यक्रम समाज की बुराईयों को दूर करने का प्रयास किया, आदिवासी छात्र – छात्राओं को मुख्यधारा से जोड़ने हेतु शिक्षा का संचालन करना एवं खेलकूद हेतु प्रेरित किया समाज में रहकर समाज की सदैव निस्वार्थ सेवा ,सन् 1998-2002 तक NSUI में जिला सचिव के रूप में निर्वहन किया सन् 2005-2010 तक सरपंच प्रतिनिधि के रूप कार्य किया ,सन् 2014-2019 तक जनपद पंचायत पाली की अध्यक्ष पद के रूप में कार्य किया,सन् 2019 – वर्तमान में सभापति जिला पंचायत कोरबा के रूप में कार्य कर रहे है,छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस इंटक महासचिव के रूप में कार्य कर रहा है और ब्लॉक एवं जिला में कांग्रेस पार्टी के सक्रिय सदस्य के रूप में कार्यरत है, जानता के सेवक गणराज सिंह कंवर ने विधानसभा क्षेत्र पाली तानाखार से विधायक प्रत्याशी की प्रबल दावेदार की है, उन्होंने अपने दल- बाल के साथ ब्लाक अध्यक्ष श्री यशवंत लाल जी को दावेदारी की आवेदन पत्र सौंपा था, इस टिकट की भगा दौड़ की मामला में प्रथम स्थान गणराज सिंह कंवर का नाम विधानसभा पाली तानाखार में सबसे आगे है साथ ही वर्तमान विधायक मोहित राम केरकेट्टा का नाम दूसरा स्थान और दुलेश्वरि सीदार, का नाम तृतीय स्थान में लगभग है गणराज सिंह कंवर जी बहुत ही कुशल मिलनसार व्यक्ति है,विधानसभा चुनाव के लिए कुछ ही दिन शेष रह गए हैं, ऐसे में कांग्रेस और बीजेपी दोनों ही पार्टी के पदाधिकारी चुनाव की तैयारी में जुट गए हैं और अपने कार्यकर्ताओं की बैठक लेने के साथ गांव- गांव का दौरा भी कर रहे हैं, छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव जैसे-जैसे जोर पकड़ रहा है वैसे-वैसे राजनैतिक दलों के कार्यकर्ताओं के बीच चुनाव लड़ने में दिलचस्पी भी बढ़ती जा रही है और पार्टी से टिकट की दौड़ लगा रहे है।
थाना / चौकी प्रभारियों द्वारा आगामी विधान सभा चुनाव व्यवस्था को देखते हुयें निर्वाचन संबंधी प्रशिक्षण थाना / चौकी में दिया गया पूर्व में भी समस्त थाना / चौकी प्रभारियों को पुलिस मुख्यालय के निर्देशानुसार जिला मुख्यालय जांजगीर में मास्टर ट्रेनर द्वारा प्रशिक्षण दिया जा चुका है थाना / चौकी क्षेत्र के ग्राम कोटवार, सुरक्षा गार्ड को भी प्रशिक्षण दिया जा रहा हैजिला पुलिस द्वारा अगामी विधान सभा सुरक्षा / ब्यवस्था को ध्यान में रखते थाना /चौकी प्रभारियों द्वारा आज दिनांक 14.10.2023 को थाना / चौकी स्तर पर ग्राम कोटवारों / सुरक्षा गार्डो को चुनाव संबंधी प्रशिक्षण दिया जा आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया।
Related Articles
Check Also
Close
-
पाली : शालाओं मे जाकर शिक्षको का किया सम्मान।September 6, 2024