WhatsApp Image 2024-03-22 at 3.00.41 PM
WhatsApp Image 2024-03-22 at 3.00.41 PM
previous arrow
next arrow
क्राइमछत्तीसगढ़धार्मिकमनोरंजनराजनीतिलाइफस्टाइलविदेश

प्रयास आवासीय विद्यालय में कक्षा नवमीं में प्रवेश के लिए आवेदन 29 मार्च तक आमंत्रित।

प्रवेश परीक्षा 30 अप्रेल को की जाएगी आयोजित

कोरबा (आईबीएन-24) प्रयास आवासीय विद्यालयों में वर्ष 2023-24 अंतर्गत सभी वर्गों के विद्यार्थियों के कक्षा नवमीं में प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित की गई है। ऑनलाइन आवेदन 29 मार्च 2023 तक प्रस्तुत कर सकते हैं। ऑनलाइन आवेदन में त्रुटि सुधार 30 मार्च से 03 अप्रैल तक की जा सकती है। प्रवेश परीक्षा 30 अप्रेल 2023 को सुबह 11 बजे से दोपहर 02 बजे तक आयोजित की जाएगी। विद्यार्थियों के प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन फार्म एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय छुरीकला, लाफापाली, पोड़ी-उपरोड़ा, प्रयास आवासीय विद्यालय डिंगापुर कोरबा एवं कार्यालय विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी कोरबा, कटघोरा, पाली, पोड़ी-उपरोड़ा एवं करतला में संपर्क कर निर्धारित समयावधि में भरा जा सकता है। उक्त परीक्षा से संबंधित सभी जानकारी राज्य के वेबसाइट डब्ल्यू डब्ल्यू डब्ल्यू डॉट एकलव्य डॉट सीजी डॉट एनआईसी डॉट इन से भी प्राप्त कर सकते हैं। उक्त आवेदन फॉर्म में जिला बोर्ड द्वारा जारी चिकित्सा प्रमाण पत्र के अनिवार्यता को समाप्त कर दिया गया है। यह प्रमाण पत्र शाला प्रवेश/काउंसिलिंग के समय अनिवार्य होगा।

Indian Business News

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!