छत्तीसगढ़
ईद मिलादून रैली में बधाई देने पहुंचे युवा कांग्रेस अध्यक्ष विकास सिंघ,,,,देखे पूरी खबर।

कोरबा (आईबीएन-24) मुस्लिम समाज के ईद मिलादून नबी पर्व के रैली में ग्रामीण युवा कांग्रेस अध्यक्ष विकास सिंघ व संजय आजाद व पूरा टीम ने हिंदू मुस्लिम सिख ईसाई आपस में सब भाई भाई एकता भाईचारे का सबूत देते हुए जगह जगह रैली के लिए ठंडे पानी, शरबत बाटी साथ ही रैली में शामिल सभी लोगो को बधाई दे स्वागत किया।