राजनीति
मुस्लिम जुलूस व गणेश विसर्जन रैली आमने सामने…देखने को मिला खूबसूरत नज़ारा…
कोरबा (आईबीएन 24)– क्षेत्र बांकी मोंगरा में मुस्लिम समुदाय का ईद मिलादुन नबी जुलूस त्योहार साथ ही गणेश विसर्जन बड़े धूम धाम से मनाया गया,,, दोनो समुदाय का रैली अचानक आमने सामने आ गई जिसके बाद बहुत ही खूबसूरत नजारा देखने को मिला,,,गणेश विसर्जन रैली ने मुस्लिम रैली को रास्ता देते हुए भाईचारे का सबूत दिया साथ ही दोनो समुदाय आपस में एक दूसरे से गले मिल बधाई देते नजर आए जिससे आज का दिन व माहौल खूबसूरत और यादगार बन गई।