पाली (आई.बी.एन -24) शिक्षक दिवस के अवसर पर पाली के सक्रिय बीमा अभिकर्ता अध्यक्ष क्लब सदस्य MRDT अरविंद जायसवाल ने शिक्षक दिवस के अवसर पर शालाओं में पहुंचकर शिक्षक और शिक्षिकाओं को उपहार भेंट कर उनका सम्मान किया।
श्री जायसवाल ने कहा कि शिक्षक राष्ट्र निर्माता होने के साथ-साथ बच्चों के सृजनकार भी हैं. उनकी कर्तव्य निष्ठा और शिक्षा के प्रति जागरूकता को देखते हुए सम्मानित कर उन्हें प्रोत्साहित किया जाना अति आवश्यक है. श्री जायसवाल ने माध्यमिक शाला खराबहार ,सैला, दादर, लाफा की शाला पहुंचकर शिक्षक शिक्षिकाओं का सम्मान करते हुए उन्हें उपहार भेंट किया.वहीं बच्चों को चॉकलेट का वितरण भी किया. इन कार्यक्रमों में स्थानीय ग्रामीण जन और स्कूल के छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे.