WhatsApp Image 2024-03-22 at 3.00.41 PM
WhatsApp Image 2024-08-28 at 5.27.41 PM
previous arrow
next arrow
छत्तीसगढ़

कटघोरा बस्ती में शीघ्र लगेगा ट्रांसफार्मर राजेश यादव… पानी व्यवस्था नही होने पर 5 चरणो में होगा आंदोलन।

कटघोरा(आई. बी. एन -24)भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश कार्यक्रम योजना प्रभारी राजेश यादव के प्रयास से कटघोरा बस्ती में 10 दिनो से ट्रांसफार्मर बिगड़ा शीघ्र नया लगेगा।

भाजपा नेता राजेश यादव ने 10 दिनों से बंद पड़ा कटघोरा बस्ती में ट्रांसफार्मर को नया लगाने हेतु उच्चाधिकारियों से सम्पर्क किया गया जिसमे मुख्य कार्यपालन निदेशक रिजन बिलासपुर व कटघोरा के मुख्य कार्यपालन अभियंता श्री पैकरा साहब ने शीघ्र लगाने की बात कहा है। भाजपा नेता राजेश यादव का प्रयास रंग लाया।
ज्ञात हो कि पिछले 10, 11वार्ड पर विद्युत सप्लाई होने वाले ट्रांसफार्मर बिगड़ गया था जिसके कारण 10,12 दिनो से पानी सप्लाई बंद पड़ा है जिससे आम जनता हताहत है। त्यौहार नवरात्रि पर्व चल रहा है। जिसमें अधिकांश हिंदू लोग अमृत बेला में उठकर स्नान कर पूजा पाठ करते हैं बिजली पानी के कमी होने से पूजा अर्चना में व्यवधान उत्पन्न हो गया है। चुनाव के समय तरह तरह का जनता से वायदे करते हैं कोई कहता है नेता नहीं बेटा चुनिए लेकिन जैसे ही कोई समस्या सामने आता है जनप्रतिनिधि अपना झाड़ते हुए तरह तरह के बहाने बनाते हुए सफाई देते फिरते हैं।यहा यह बताना लाजिमी होगा कि वार्ड 10,11 सहित नगर पालिका परिषद क्षेत्र के सभी वार्डो पर पानी का गंभीर समस्या है परंतु जिम्मेदार अधिकारी जनप्रतिनिधि पल्ला झाड़ते नजर आते हैं। श्री यादव ने मुख्य निर्वाचन अधिकारी छत्तीसगढ़ को पत्र लिखा है नगर पालिका परिषद क्षेत्र में पानी की व्यवस्था नही होने पर 5 चरणों में आंदोलन किया जाएगा। नगर पालिका परिषद के मुख्य कार्यपालन अधिकारी को कई बार जल समस्या को लेकर पत्राचार किया गया है परन्तु कोई सकारात्मक पहल नहीं किया गया इसलिए मुख्य निर्वाचन अधिकारी छत्तीसगढ़ को पत्र लिखा है।
प्रथम चरण में मटका व गुलाब फुल भेंट, दूसरा चरण में चुंडी भेंट,तीसरा चरण में धरना, चौथा में पुतला दहन पांचवा में चक्काजाम इस तरह योजनाबद्ध तरीके से आंदोलन का रूप रेखा तैयार किया गया है।

Indian Business News

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!