WhatsApp Image 2024-03-22 at 3.00.41 PM
WhatsApp Image 2024-08-28 at 5.27.41 PM
previous arrow
next arrow
कृषिछत्तीसगढ़राजनीतिलाइफस्टाइलस्वास्थय

नही रहे साहेब दास महंत आज गृहग्राम चाकाडांड (बड़ेबांका)के मुक्तिधाम में हुआ अंतिम संस्कार।

पाली (आई.बी.एन – 24) अत्यंत दुख के साथ यह सूचित करना पड़ रहा है कि कोरबा जिला के पाली ब्लाक अंतर्गत ग्राम चाकाडांड ग्राम पंचायत बड़ेबांका निवासी व्यक्ति साहेब दास महंत का बिलासपुर हॉस्पिटल में इलाज के दौरान  निधन हो गया , साहेब दास महंत सहज, सरल  व्यक्तित्व  , और विनम्र स्वभाव के धनी वरिष्ठ समाजसेवी  व्यक्ति थे 18/10/2023 को इलाका के दौरान आकस्मिक निधन हो गया, क्षेत्र में निधन की खबर से शोक की लहर है, अपने पीछे एक भरा पूरा परिवार रोते बिलखते छोड़ गए हैं। अंतिम संस्कार बड़ेबांका के आश्रित ग्राम चाकाडांड के मुक्तिधाम में किया गया आई.बी.एन – 24 न्यूज परिवार परमात्मा से प्रार्थना करता है शोकाकुल परिवार को इस दुख की घड़ी में सहन करने की शक्ति संबल प्रदान करें।

Indian Business News

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!