संवाददाता-मंगलम महंत |
हरदीबाजार(आईबीएन-24 न्यूज़)यह की ग्राम बरभांठा सरईसिंगार से पराप्त जानकरी के अनुसार निर्मला कश्यप पति किशन कश्यप आयु 24 वर्ष,ने अपने घर पर फासी लगाकर आत्महत्या कर ली, सुत्रो से मिली जानकारी के अनुसार पिछली रात को मृतिका ने फासी लगा कर अपनी ईह लीला समापत कर ली थी, जिसकी सूचना मृतिका के परीजन के द्वारा कुसमुंडा पुलिस को दिया गया, जिस पर कुसमुंडा पुलिस एवं माननिय दीपका तहसीलदार जी के द्वारा घटना स्थल पर पहुंच कर घटना की जांच पंचनामा एवम पोस्टमार्डम कराकर मृतिका के शव को परीजनो को सुपुर्द कर दिया गया |