छत्तीसगढ़
स्वच्छता अभियान चलाया गया युवा क्रांति सेना व महिला स्व. सहायता समूह के द्वारा।
रिपोर्टर. प्रमोद कुमार बंजारे की खास खबर।
कोरबा (आई.बी. एन -24)थाना हरदी बाजार अंतर्गत ग्राम पंचायत – मुड़ापार पोस्ट – कोरबी (धतूरा)तहसील – हरदी बाजार ब्लॉक् – पाली जिला – कोरबा (छ,ग,)में आज दिनाँक 01/10/2023 को स्वक्षता अभियान के तहत ग्राम पंचायत- मुड़ापार में युवा क्रांति सेना और 28 महिला स्व सहायता समूहों के तत्वधान में सभी समूहों एवं ग्रामवासियों के द्वारा ग्राम पंचायत भवन एवं प्राथमिक शाला मुड़ापार स्कूल को स्वक्षता अभियान के तहत साफ सफाई किया गया ।जिसमें सभी ग्रामवासी उपस्थित रहे।