b333b946-0754-45fb-b200-5d3bb542adb1
ibnad
WhatsApp Image 2023-10-02 at 5.53.05 AM
previous arrow
next arrow
madhaypradeshछत्तीसगढ़

आत्महत्या के लिए उत्प्रेरित करने वाले 02आरोपी, गिरफ्तार, जांजगीर पुलिस की कार्यवाही

*⏺️ पटवारी का गोपनीय पासवर्ड का गलत उपयोग किए हो कहकर आरोपियों द्वारा मृतक को करता था

विकास शर्मा
*जांजगीर-चांपा
*दिनांक 01/10/2023*

*⏺️आत्महत्या के लिए उत्प्रेरित करने वाले 02आरोपी, गिरफ्तार, जांजगीर पुलिस की कार्यवाही*

*⏺️आरोपी*
*(1) लखन कुर्रे उम्र 34 वर्ष*

*(2) सुबेश कुर्रे उम्र 38 वर्ष*

*दोनो निवासी ग्राम परसदा थाना हसौद जिला सक्ति*

*⏺️ पटवारी का गोपनीय पासवर्ड का गलत उपयोग किए हो कहकर आरोपियों द्वारा मृतक को करता था प्रताड़ित*

*⏺️मृतक*

*प्रमोद बंजारे उम्र 20 साल निवासी फरसवानी डभरा*

*⏺️ आरोपीयो के विरूद्ध धारा 306,34 भादवि के तहत की गई कार्यवाही*

⏩मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि दिनांक 29/08/23 को सूचक ने मर्ग चाक कराया की पटवारी लखन कुर्रे का *भांजा प्रमोद बंजारे जो लखन कुर्रे के किराए के मकान दीनदयाल कालोनी में रहता है फांसी लगाकर फौत हो गया है* की रिपोर्ट पर मर्ग कायम कर शव का पंचनामा पीएम कराया गया ।

⏩मर्ग जांच दौरान मृतक के पिता, मां व नाना का कथन लिया गया बताया कि लखन कुर्रे, सुबेश कुर्रे एवं लखन की पत्नि के द्वारा *बार बार पटवारी का गोपनीय पासवर्ड को गलत उपयोग किए हो कहकर मृतक प्रमोद बंजारे को प्रताड़ित करता था* जिस कारण से मृतक के द्वारा फांसी लगाकर आत्महत्या किया है बताए जो *मर्ग जांच दौरान आरोपीयो के द्वारा धारा 306,34 का अपराध घटित करना पाए जाने से* अपराध क्रमांक 655/23 धारा 306, 34 भादवि कायम कर विवेचना में लिया गया।

⏺️विवेचना के दौरान *आरोपी लखन कुर्रे एवं सुबेश कुर्रे की विरुद्ध अपराध धारा का सबूत पाए जाने से दिनांक 01.10.23 को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड में भेजा गया है प्रकरण की विवेचना जारी है*।

⏩उपरोक्त कार्यवाही मे निरीक्षक अशोक वैष्णव थाना प्रभारी जांजगीर सहायक उपनिरीक्षक लंबोदर सिंह, प्रधान आरक्षक मोहन साहू, आरक्षक राहुल सूर्यवंशी, महिला आरक्षक अभिलाषा साहू एवं अन्य स्टाफ का सराहनीय योगदान रहा।

Indian Business News

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!