b333b946-0754-45fb-b200-5d3bb542adb1
ibnad
previous arrow
next arrow
खेलछत्तीसगढ़राजनीति

राष्ट्रिय सेवा योजना बोईदा इकाई के विद्यार्थियों ने किया मतदाता जागरूकता व विधिक कार्यक्रम।

हरदीबाजार (आई.बी.एन -24)
शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बोईदा के राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय बिलासपुर के कार्यक्रम समन्वयक डॉ मनोज सिन्हा व जिला संगठक श्री वाई के तिवारी के निर्देशन तथा प्राचार्य लखन लाल बंजारे के संरक्षण,कार्यक्रम अधिकारी राजेंद्र कुमार नायक व शासन प्रशासन के प्रमुख निर्देशन मे मतदाता जागरूकता हेतु वोट श्रृंखला बनाकर मतदान करने प्रेरित किया।

 

साथ ही स्वच्छता शपथ भी दिलाया गया व परियोजना कार्य में व्यायाम सामग्री को कांक़ेटीकरण द्वारा मसाला बनाकर स्थाई रूप से नेट पोल जाम किया गया व खेल मैदान में वॉलीबॉल,फुटबॉल,बैडमिंटन हेतु स्थाई रूप से नेट निर्माण के साथ खेल मैदान को पूर्ण रूप से तैयार किया गया जो कि आज के परियोजना का प्रमुख हिस्सा रहा ।

जिसमें मुख्य रूप से सुनील कुमार मिश्रा,सेत कुमार सांड,पुरुषोत्तम देवांगन,देवी दयाल सिंह,जितेंद्र कुमार नेटी,संजय पांडे,वीरेंद्र कुर्रे,भारती सिंह तोमर,श्यामा मरावी,किरण जांगड़े के साथ स्वयंसेवक वीरेंद्र यादव,साहिल नायक,सौरभ,लकेश्वर श्रीवास,तुलसी पटेल,टीसा मरावी, गिरीश नायक,प्रज्ञा श्रीवास,दिव्या कवर,चंदा पटेल,पायल राज,धनेश्वर,जुगेश,रघुनाथ,केशव,रितेश,महेंद्र,सुनील,प्रतीक्षा गेंदले,बीना मरावी,अश्वनी कुमार,माहेश्वरी,नरेंद्र,भूपेश, सरस्वती पटेल,रितु पटेल,रजनी पटेल,निशा पटेल,तोशिका पटेल,सोना,निर्मला,नंदनी ओग्रे,लव कुमार,कृष्णा,विवेक, रितेश पटेल,आर्यन श्याम,रितु पटेल,उर्मिला पटेल,निर्मलाओगरे,
काव्यांजलि,रजनी पटेल,आकाश पटेल, अनीशा पटेल,पूजा, रितु,खिलेंद्र मरावी,अनामिका, कविता,अनसूया,सुमन, नरेंद्र,किशन,मितेश,चंद्रदेव,प्रशांत,तन्मय पटेल,नुतेश,अमरनाथ, करण,तरुण के साथ समस्त छात्र-छात्रा व शिक्षकों के साथ राजेंद्र कुमार नायक कार्यक्रम अधिकारी राष्ट्रीय सेवा योजना का योगदान सराहनीय रहा

Indian Business News

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!