बांकी मोगरा: (आई.बी.एन 24 न्यूज ) नगरीय एवं पंचायत चुनाव को लेकर सरगर्मी तेज हो गई है,,, नगर पालिका के अध्यक्ष पद के लिए बहुत सारे दावेदारों के नाम सामने आने के साथ साथ अब वार्डो के पार्षद पद को लेकर भी दावेदार चर्चे में है,, और सारे दावेदार अपने अपने तरीके से सीट की मांग को लेकर अपनी बात पार्टी हाई कमान तक पहुंचाने लगे है,,।
इसी क्रम में नगर पालिका परिषद बांकी मोगरा के वार्ड क्रमांक 15 कुधरी पारा के निवासी पार्षद पद के लिए साबीर अंसारी का नाम सामने ला रहे है,, साबीर अंसारी लगभग पिछले 18 वर्षों से कांग्रेस समर्थक रहे है और कांग्रेस पार्टी से ही अपनी राजनीतिक शुरुआत की और पार्टी के लिए निरंतर कार्य करते आ रहे है, कांग्रेस पार्टी से वार्ड अध्यक्ष, सेवा दल अध्यक्ष भी रह चुके है और वर्तमान में ये कांग्रेस मीडिया प्रभारी के पद को सम्हाल रहे है,,,,। और अपनी हेल्पिंग नेचर के वजह से हमेशा सुर्खियों में रहे,,, सरल और सीधे स्वभाव और मिलनसार के वजह से लोगों में अपनी अच्छी खासी छवि बना रखी है। लोगों के हर छोटी-बड़ी समस्याओं पर विचार करना एवं साथ हर संभव समस्या का समाधान करने में कोई कसर नहीं छोड़ते हैं,, इनके कार्यशैली को देखते हुए अगर कांग्रेस पार्टी इनको टिकट दे देती है तो विजय होना शत प्रतिशत संभव हो सकता है।